वाहन 112 में महिला ने दिया बच्चा को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ , उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

बिलासपुर डॉयल-112 को लगातार प्रसव संबंधी सूचना प्राप्त हो रही  सूचना के आधार पर प्रसूता को अस्पताल जाते समय रास्ते में ही सुरक्षित डिलीवरी 112 वाहन में करायी गई

बिलासपुर।थाना कोटा क्षेत्र के फ़क़ीर मोहल्ला  की एक गर्भवती महिला   के लिए  डॉयल-112  फरिश्ता बनकर पहुंची। महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी घर में अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं होने की सूचना मिलते ही तत्काल महिला के घर डायल 112 कोटा ईगल- 1  की वाहन पहुंची। महिला को उनके परिजनों  के साथ वाहन में अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक होने एवं परिजनों द्वारा वाहन को रोकने हेतु निवेदन करने पर रास्ते में ही वाहन को रोका गाया । डायल-112 के आरक्षक. 724 राजेश कुर्रे चालक अनिल पंकज द्वारा  वाहन रोककर तत्काल डिलीवरी हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई l

ग्राम मितानिन एवं परिजनों की सहायता से गाड़ी में ही सुरक्षित डिलवरी कराई गई।112 टीम के  जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं बाद बच्चे एवं प्रसूता को प्राथमिक उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

प्रसूता महिला और उनके परिजनों ने डॉयल-112 एवं बिलासपुर पुलिस के इस कार्यप्रणाली की सराहना की है। उन्होंने 112 पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह  ने आरक्षक के कार्य की प्रशंसा की एवं उन्हें पुरस्कृत किया।

 *बिलासपुर पुलिस की जनता से  अपील*

किसी भी अपराध,अपराधी,घटना, दुघर्टना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के डायल-112 पर कॉल करें या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें. बिलासपुर  पुलिस आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पर्यटन स्थल कोरी डेम में लूटपाट करने वाले फरार आरोपियों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार*

Fri Jun 20 , 2025
  बिलासपुर। जिले में ऑपरेशन प्रहार के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा गुंडे बदमाशों और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है । थाना कोटा में दिनांक 04.04.2025 को प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था की पर्यटन स्थल कोरी डेम कोटा में […]

You May Like

Breaking News