बिलासपुर। जिले में ऑपरेशन प्रहार के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा गुंडे बदमाशों और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है । थाना कोटा में दिनांक 04.04.2025 को प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था की पर्यटन स्थल कोरी डेम कोटा में घूमने जाने के दौरान तीन आरोपियों के द्वारा उससे 2 नग मोबाइल एवं 1500 रुपए नकदी रकम को लुट लिए है। जिस पर थाना कोटा में लूट का अपराध पंजीबद्ध कर श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में रिपोर्ट कायमी के उपरांत त्वरित कार्यवाही कर पूर्व में आरोपी मनीष कुमार जांगड़े को गिरफ्तार किया गया था तथा शेष 02 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न जगहों पर छापामारी कार्यवाही किया जा रहा था ।
घटना समय से फरार आरोपियों 01. भरत यादव पिता झुमुक लाल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी कुंवारीमुड़ा 02. श्याम लाल ध्रुव पिता हीरा लाल उम्र 27 वर्ष निवासी बोईर खोली थाना कोटा को दिनांक 20.06.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री तोप सिंह नवरंग , आरक्षक 842 रामलाल सोनवानी, आरक्षक 1330 खेमंत पल , आरक्षक 1136 दीप सिंह कवर एवं अन्य स्टाफ का विशेष भूमिका रही।

