लेखिका शकुंतला तरार की हल्बी में 101 लेजा गीत पुस्तक का विमोचन

 

रायपुर, 08 जून 2025/ साहित्य अकादमी नई दिल्ली और साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ संस्कृति परिषद रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज नवीन विश्राम भवन (सिविल लाईंस) रायपुर के कन्वेंशन हॉल में आयोजित अखिल भारतीय आदिवासी लेखक सम्मिलन में लेखिका शकुंतला तरार की हल्बी में 101 लेजा गीत चो गीत की हल्बी के साथ हिंदी में अनुवाद के साथ शब्दार्थ सहित पुस्तक का विमोचन अध्यक्ष साहित्य अकादमी दिल्ली श्री माधव कौशिक, सचिव साहित्य अकादमी दिल्ली श्री के. श्रीनिवास राव, लोक साहित्य विद डॉ महेंद्र ठाकुर, लोक साहित्यकार श्री रुद्रनारायण पाणिग्राही, कुलपति छत्रपति महाराज विश्व विद्यालय मुंबई डॉ. केशरीलाल वर्मा, अध्यक्ष साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ श्री शशांक शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।     अध्यक्ष साहित्य अकादमी दिल्ली श्री माधव कौशिक, सचिव साहित्य अकादमी दिल्ली श्री के. श्रीनिवास राव, ने कहा कि लेखिका शकुंतला तरार की हल्बी में 101 लेजा गीत चो गीत एक विधा होती है उसका 101 गीत हिंदी में अनुवाद के साथ शब्दार्थ सहित पुस्तक शोधार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। इस अवसर पर भाषाविद, साहित्यकार, कविगण सहित जनप्रतिनिध ओर गण मान्य नागरिक उपस्थित थे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिम्स अस्पताल में दुर्लभ बीमारी "पीएनएच" से ग्रसित भर्ती मरीज मंहगी दवाइयों से इलाज कराने में असमर्थ,मृत्यु उपरांत देह दान का इच्छुक लेकिन सरकार से इलाज करवाने का गुहार भी

Sun Jun 8 , 2025
: बिलासपुर । पी एन एच नामक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित एक रोगी को सिम्स में भर्ती कराया गया है।रोगी की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह मंहगा उपचार करवा सके । उसने राज्य शासन से अनुरोध किया है कि वह अपना शरीर दान करने को तैयार है ताकि […]

You May Like

Breaking News