शराब के नशे में धुत निगम के वाहन चालक ने तीन बाइक सवारों को ठोका। गुस्साए लोगों ने चालक की जमकर पिटाई  की 

बिलासपुर । नगर निगम के एक वाहन चालक ने वेयर हाउस  जाने वाली रोड के पहले तीन बाइक सवारों को जोरदार ठोकर मारी जिससे वहां भारी भीड़ एकत्र हो गई और सड़क पर वाहनों की जाम लग गई । मौके पर गुस्साए लोगों ने निगम चालक को वाह न से बाहर निकाल कर जमकर पीटा। चालक नशे में धुत था और ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था ।

शाम को नेहरू चौक से चारों ओर वैसे भी भारी भीड़ तथा वाहनों का काफिला लगा रहता है क्योंकि सरकारी दफ्तरों से काम खत्म कर कर्मचारी अपने अपने घर जाने वाहनों से निकलते है वहीं रायपुर रोड की ओर से भारी वाहनों चार पहिया वाहनों की लाइन लगी रहती है ।

बेयर हाउस रोड ,सिंधी कालोनी रोड में जाने वाले वाहनों के कारण भी सड़क व्यस्त रहता है। कल शाम करीब 6 बजे इसी व्यस्त मार्ग पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए निगम के चालक ने स्कूटी और बाइक सवारों को ठोकर मारा जिससे गुस्साए लोगों ने निगम के चालक को वाहन से निकाल कर जमकर पीटा । सड़क पर भारी भीड़ जमा होने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी । इसी बीच निगम के वाहन में बैठे कुछ लोग मौका पाकर भाग निकले। युवकों ने शराबी वाहन चालक को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया ।

 

 

 

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंढोलीवाल परिवार ने किया कमाल - विनयकांत

Tue Jul 29 , 2025
बिलासपुर। युगाब्द 5127 / श्रावण शुक्ल चतुर्थी की पावन मंगलबेला में ट्रेन के सात घँटे विलंब से आने पर भी मंढोलीवाल परिवार के स्वागत सत्कार से अभिभूत होकर श्रीधाम वृंदावनवासी, मानस मर्मज्ञ, प्रख्यात भजन गायक व कथाकार आदरणीय आचार्य श्री विनयकांत त्रिपाठी जी ने कहां कि वे पूरे देश मे […]

You May Like

Breaking News