
बिलासपुर । कांग्रेस नेताओं ने नेहरू चौक में पुलिस को चकमा देकर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया । कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शहर सुधांशु मिश्रा और ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने नियुक्ति के दूसरे ही दिन राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन का आगाज कर दिया है।

इस मौके पर निवृतमान अध्यक्ष विजय केशरवानी,विजय पांडेय और समीर अहमद बबला समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

कांग्रेस भवन से कांग्रेसी पुतला लेकर निकले तो वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे। नेहरू चौक के पहले ही कांग्रेस नेताओं ने चकमा देते हुए साथ में लेकर चल रहे पुतले को जला दिया।पुलिस वाले पुतला को बचाने दौड़ पड़े तो कांग्रेसी दूसरे रस्ते से एक और पुतला ले आए और उसे भी जला दिया।

पुलिस को पुतला बुझाने मौका ही नहीं मिला। शहर के सभी थाना प्रभारियों की नेहरू चौक मे ड्यूटी लगाई गई थी ।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Mon Dec 1 , 2025
लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के मैदान में होगा कार्यक्रम – और कथा व्यास विजय – कौशल जी महराज सुनाएंगे रामकथा बिलासपुर ।न्याय धानी और संस्कार धनी बिलासपुर में एक बार फिर श्रीधाम वृंदावन हेतु समर्पित श्री राम कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। आयोजन समिति की पहली बैठक […]