छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लि. के अध्यक्ष एवं राज्य के ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करनी थी आखिर जनप्रतिनिधियों से परहेज क्यों- अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी में बिजली समस्या से प्रदेश के नागरिक जूझ रहे है विभाग में अराजकता का मांहौल है। बिजली कटौती का कोई समय और कारण नहीं है, बिलासपुर जिले एवं शहर में बिजली कटौती को लेकर नागरिक आक्रोशित होकर घेराव एवं प्रदर्शन भी कर रहे है जनप्रतिनिधि लगातार जिले के अधिकारियों से शिकायत भी कर रहे है, इन सब परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा सचिव विद्युत वितरण कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने बिलासपुर पहुंचकर  21 मई को कलेक्ट्रेट स्थित मंथन सभा कक्ष में जिलाधीश ,संभागायुक्त सहित जिले के सभी अधिकारियों की उपस्थिति में बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और डांट फटकार लगाई ।उक्त बैठक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि अच्छा होता कि अध्यक्ष महोदय जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाते और विद्युत विभाग की पूरी जानकारी लेते लेकिन पता नहीं क्यों सुशासन तिहार की अवधि में भी डॉ. रोहित यादव ने विधायक महापौर जिला पंचायत आदि जनप्रतिनिधियों को बुलाकर समस्या जानने की आवश्यकता नहीं समझी या जनप्रतिनिधियों से परहेज क्यों रखा।विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है बिलासपुर जिले एवं शहर का हाल बेहाल है, अधिकारी शिविर एवं सुशासन तिहार के नाम से कार्यालय से गायब रहते है। हफ्ता हफ्तो विद्युत सप्लाई नहीं होने के कारण पीने की पानी की समस्या ग्रामों में उत्पन्न हो रही है। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों तक अपनी बात पहुंचा रहे है। जनप्रतिनिधि की बैठक बुलाई गई होती तो समस्या के साथ साथ जनप्रतिनिधि सुझाव भी देते। अटल श्रीवास्तव ने यह भी कहा विपक्ष के जनप्रतिनिधियों से परहेज था तो कम से कम सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों की ही बैठक बुला लेते।

 

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रतनपुर रोड के 8 कोयला डिपो का अस्तित्व संकट में ,कई डिपो संचालक दूसरी जगह तलाश रहे,संचालक का नाम बदलने और भागीदारी कम करने की भी हो रही कोशिश

Fri May 23 , 2025
बिलासपुर । प्रदेश शासन द्वारा रतन पुर से संदरी तक 8 कोयला डिपो बंद  कराने और उनका लाइसेंस नवीनीकरण नहीं करने की चर्चाओं के बीच कई डिपो संचालक तमाम जोर आजमाइश विफल हो जाने के बाद दूसरा ठीहा तलाशने सक्रिय हो गए है । बिलासपुर तथा आसपास कोयला ,रेत,जमीन का […]

You May Like

Breaking News