सफाई कर्मी बनकर पहुंची पुलिस,लाखों का अवैध शराब जब्त,6महिला समेत 9 पकड़ाए  

 

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 

 बिलासपुर ।  अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 महिलाओं तथा 3 पुरुषों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों की शराब ,उपकरण और बर्तन जब्त किया है। बड़ी मात्रा में शराब जब्त करने पुलिस को सफाई कर्मी बनना पड़ा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा चेतना विरुद्ध नशा तथा प्रहार अभियान के तहत में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही अवैध शराब पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के तहत क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं एसडीओपी मस्तूरी लालचंद मोहल्ले के मार्ग दर्शन मिलने पर थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार द्वारा टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए राजकुमारी केंवट पति स्व. कुंवर सिंह केंवट उम्र 50 वर्ष साकिन पतईडीह थाना पचपेड़ी अवैध रूप से कच्ची महूवा शराब विक्री की सूचना पर छापा मारकर उसके कब्जे से विधिवत् 21.00 लीटर कच्ची महूवा शराब को जप्त कर आरोपिया राजकुमारी केंवट को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो को न्यायालय में पेश किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्रवण कुमार ,प्रधान आरक्षक हरेंद्र खुटे ,आरक्षक रेड्डी, महिला आरक्षक यशोदा का विशेष योगदान रहा। इसी तरह खांडा में रेड कार्यवाही कर अवैध कच्ची महुआ शराब का जखीरा जप्त किया गया।

सफाई कर्मी बनकर गांव में पहुची सीपत पुलिस, घेराबंदी कर अवैध शराब पर दबिश दी

छापामार कार्रवाई में 1040 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जिसकी कीमत करीब तीन लाख बारह हजार रूपये है, जप्त की गई।गिरफ्तार 08 आरोपियो के विरुद्ध , 8 प्रकरण मे, धारा 34(2), 34(1)(च), आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने शराब बनाने का उपकरण एवं बर्तन को जप्त किया गया।एक आरोपी से 32 पाव देशी प्लेन शराब जप्त किया गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.जून.को थाना सीपत को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खांडा में कुछ लोग अवैध रूप से भठठी का कच्ची महुआ शराब बना रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशन एवं एडीशन एसपी ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ने स्वयं टीम का नेतृत्व करते हुए सीपत टीआई गोपाल सतपथी एवं सीपत थाना व अन्य थाना स्टाफ की पृथक पृथक सात टीम बनायी और खाड़ा के शातिर शराब कोचियों को पकड़ने के लिए अपनी पहचान छुपाने की मंशा से पुलिस टीम सफाईकर्मी बनकर तत्काल ग्राम खाडा के मोहल्ले में कई टीम बनाकर छापा मारा गया, जहां आरोपी गण द्वारा भट्टी में शराब बनाते रंगे हाथ पकड़े गए एवं बना हुआ शराब जिसे डंप कर रखा गया था जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी मीना बाई (150 लीटर), चांदनी सिदार (105 लीटर), परदेशी सिदार (175 लीटर), सुकृता गोंड (180 लीटर), वेदलाल गोंड (145 लीटर), रेशम बाई (155 लीटर), बेदमीत गोंड (130 लीटर), एवं वही जांजी के उत्तम भोई को भी देशी प्लेन शराब ले जाते (5.760 ली देशी प्लेन शराब) कुल 1040 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3,12,000 रूपये एवं 5.760 लीटर देशी प्लेन शराब कीमती 2560 रू को जप्त किया जाकर सभी आरोपीयो के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1)(च) के तहत् कार्यवाही किया गया। आरोपीयो न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि सहेत्तर कुर्रे, कमलफूल साहू, धर्मेंद्र यादव, शिव सिंह बक्साल, प्र आर परमेश्वर सिंह, जयपाल बंजारे, प्रफुल्ल सिंह, आरक्षक प्रकाश जगत, ज्ञानेश्वर यादव, दीपक साहू, शरद साहू, अवधेश कश्यप, दिनेश पटेल, मोतीलाल पटेल, अजय भारद्वाज, सुभाष मरावी, शैलेंद्र कुर्रे, अमीर अंचल, नितिश कश्यप, म आरक्षक ज्योति जगत, प्रीतिदास, सहित बिलासपुर रक्षित केंद्र एवं अन्य थाना से पहुची महिला टीम ने पूरे उत्साह और मेहनत से उक्त कार्यवाही को सफल बनाया।♦️गिरफ्तार आरोपी*

1. मीना बाई सिदार पति कलीराम सिदार उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खांड़ा, स्कूल पारा, थाना सीपत ।

2. चांदनी सिदार पति गणेश सिदार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खांड़ा, स्कूल पारा, थाना सीपत

3. परदेशी सिदार पिता संतराम सिदार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम खांड़ा, स्कूल पारा, थाना सीपत

4. श्रीमती सुकृता गोड़ पिता स्व. केजूराम गोड़ उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खांड़ा, राईसमिल पारा, थाना सीपत

5. वेद लाल गोड़ पिता धनसिह गोड़ उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम खांड़ा, राईसमिल पारा, थाना सीपत

6. रेशम बाई सिदार पति मनोज सिदार उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम खांड़ा, बाजार पारा, थाना सीपत।

7. बेदमति गोड़ पति स्व. मदन सिंह गोड़ उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम खांड़ा, राईसमिल पारा, थाना सीपत।

8. उत्तम भोई पिता चोवा राम भोई उम्र 55 वर्ष साल निवासी जांजी, पेट्रोल पंप के पीछे, थाना सीपत।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चेतना अभियान का सातवें चरण “सियान चेतना”का हुआ शुभारंभ ,अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर सुरक्षित सियान का संकल्प

Tue Jun 24 , 2025
  **➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह का यह अभियान समाज के वरिष्ठ नागरिकों को होगा समर्पित** **➡️पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला के करकमलों से दीप प्रज्वलन उपरांत हुआ शुभारंभ *➡️जिला कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे मौजूद* *➡️विश्व वरिष्ठ नागरिक उत्पीड़न निवारण जागरूकता दिवस के अवसर […]

You May Like

Breaking News