मंढोलीवाल परिवार ने किया कमाल – विनयकांत

बिलासपुर। युगाब्द 5127 / श्रावण शुक्ल चतुर्थी की पावन मंगलबेला में ट्रेन के सात घँटे विलंब से आने पर भी मंढोलीवाल परिवार के स्वागत सत्कार से अभिभूत होकर श्रीधाम वृंदावनवासी, मानस मर्मज्ञ, प्रख्यात भजन गायक व कथाकार आदरणीय आचार्य श्री विनयकांत त्रिपाठी जी ने कहां कि वे पूरे देश मे कथा वाचन हेतु प्रवास पर रहते हैं लेकिन उन्हें बिलासपुर में मिलने वाला मान सम्मान अतुलनीय हैं।

मंढोलीवाल के वरिष्ठ सदस्य सूरजमल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पीएनबी पेंशनर्स एसोसिएशन के चेयरमैन ललित अग्रवाल, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, श्रीमती रेणु अग्रवाल, मनीष अग्रवाल सहित बड़ी सँख्या में बिलासपुर के धर्मनिष्ठ श्रद्धालुओं ने महाराजश्री के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया।

इसके पूर्व अकलतरा में भी नानकचंद अग्रवाल व श्रीमती रेखा अग्रवाल द्वारा सपरिवार उनका सत्कार किया गया। विनयकांत जी मंढोलीवाल परिवार के आग्रह पर आगामी 27 अगस्त 2025 से 2 सितंबर 2025 तक श्री श्याम मंदिर, भटली में श्रीमद्भागवत कथा के उपरांत दिनांक 3 सितंबर 2025 एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर बिल्हा आने की स्वीकृति प्रदान की है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शासकीय कार्य में बाधा करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने वाले 5 फरार आरोपी चढ़े कोटा पुलिस के हत्थे

Tue Jul 29 , 2025
नाम आरोपी :– 01. रामेश्वर बंजारे पिता कार्तिक राम बंजारे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सेमरिया थाना कोटा 2. प्रकाश मधुकर पिता भुरवा राम उम्र 24 वर्ष निवासी सेमरिया 3. पंकज खांडे पिता श्याम सुंदर खांडे उम्र 20 वर्ष निवासी सेमरिया 4. सनत मधुकर पिता भुरवा राम उम्र 37 वर्ष निवासी सेमरिया 5. […]

You May Like

Breaking News