जीएसटी में सुधार से होने वाले फायदे गिना रहे केंद्रीय मंत्री,पूर्व मंत्री और विधायक

बाजारों में घूम घूम कर व्यापारियों से कर रहे भेंट मुलाकात ,ले रहे है फीड बैक

बिलासपुर  । जीएसटी दरों की नई व्यवस्था के पक्ष में प्रचार प्रसार करने मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री,केंद्रीय राज्य मंत्री,पूर्व मंत्री और सत्तारूढ़ दल भाजपा के विधायक बाजार में उतर गए है और व्यापारियों तथा आम जनता को उसके होने वाले लाभ को विस्तार से बता रहे है । बिलासपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल,वरिष्ठ विधायक धरम लाल कौशिक मुख्य रूप से व्यापारियों से मिलकर जी एस टी की नई व्यवस्था का लाभ गिनाने के साथ ही वस्तुएं नई दरों पर ही विकृत करने जोर दे रहे है ।

उल्लेखनीय है केंद्र सरकार द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने तथा मध्यम वर्ग को व्यापक राहत देने के उद्देश्य से 22 सितंबर से जीएसटी दरों की नई व्यवस्था लागू की गई है। जिसे सरकार ने जीएसटी रिफॉर्म 2.0 का नाम दिया है। इस नई व्यवस्था में केन्द्र सरकार ने कोयले पर कंपनसेशन सेस समाप्त कर दिया है। कोयला ताप विद्युत उत्पादन के लिए ईंधन का काम करता है। ईंधन की लागत में कमी से उत्पादन लागत में भी कमी संभावित है और प्रारंभिक आकलन के अनुसार इससे उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट बिजली दर में लगभग 11 पैसे की कमी का लाभ मिल सकता है।

जीएसटी रिफॉर्म 2.0 में किये गये युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत केन्द्र सरकार ने कोयले पर लगने वाले कंपनसेशन सेस 400 रूपये प्रति टन को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। वहीं कोयले पर जीएसटी को 5 प्रतिशत से बढाकर 18 प्रतिशत किया गया है । इन दोनों के संयुक्त प्रभाव से छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी को औसतन अनुमानित 152.36 रूपये प्रति टन कम लागत पर कोयला प्राप्त होगा, जिससे कंपनी की उत्पादन लागत में औसतन 11.54 पैसे प्रति यूनिट कमी संभावित है। कंपनसेशन सेस विद्युत उत्पादन लागत में एक बड़ा मुद्दा था जिसमें राहत मिलने से उत्पादन लागत में कमी का मार्ग प्रशस्त होगा जो भारत सरकार की मंशा के अनुसार विद्युत उपभोक्ताओं को भी लाभान्वित करेगा।

बाजारो में घूम रहे सरकार के नुमाइंदे, ले रहे हैं फीडबैक

जीएसटी रिफॉर्म 2.0 से होने वाले लाभ की जानकारी देने राजधानी रायपुर से लेकर संस्कार धानी बिलासपुर तक सरकार के नुमाइंदे बाजारों में घूम घूम कर जी एस टी सुधार के फायदे गिनते हुए व्यापारियों से फीड बैक ले रहे है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से लेकर मंत्रिमंडल के सदस्य अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। बिलासपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू,पूर्व मंत्री ,विधायक अमर अग्रवाल तथा बिल्हा क्षेत्र में वरिष्ठ विधायक धरम लाल कौशिक जी एस टी सुधार के फायदे गिनाने बाजार में सक्रिय हैं और बदलाव से हो रहे फायदे और मिल रही राहत के बारे में लोगों से सीधी बातचीत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुरुप जीएसटी में जरुरी बदलाव किया गया है। सीएम से लेकर मंत्री और भाजपा के पदाधिकारी लोगों के बीच जा रहे हैं और फीडबैक ले रहे हैं। केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी बदलाव को लेकर लोगों से सीधे चर्चा भी कर रहे हैं।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केंद्र व राज्य सरकार दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा पर चल रही :ओपी चौधरी           

Thu Sep 25 , 2025
जयंती अवसर पर संगोष्ठी और विशिष्जनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित   बिलासपुर। 25 सितम्बर पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर संगोष्ठी, विशिष्टजन सम्मान एवं आत्मनिर्भर भारत पर कार्यशाला का आयोजन भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर शहर द्वारा लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त वाणिज्यकर मंत्री […]

You May Like

Breaking News