बिलासपुर । जिला पंचायत सदस्यों के लिए आज नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिवस है । जिला पंचायत परिसर में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ रही ।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ,बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक भी समर्थकों के साथ आज बिल्हा क्षेत्र के भाजपा समर्थित तीन जिला पंचायत प्रत्याशियों को लेकर नामांकन फार्म जमा करवाने जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे । भाजपा समर्थित प्रत्याशियों निर्वाचन क्रमांक 3 से श्रीमती तुलसी साहू, निर्वाचन क्रमांक 4 से श्रीमती पुनीता डहरिया और निर्वाचन क्रमांक 5 से गोविंद यादव ने विधायक धरम लाल कौशिक की मौजूदगी में अपना नामांकन फार्म जमा किया । श्री कौशिक ने जिला पंचायत बिलासपुर में भाजपा का बहुमत और अध्यक्ष भी भाजपा का बनने दावा करते हुए कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिस पर आम जन को भरोसा है । केंद्र, राज्य में सरकार बनाने के बाद भाजपा अब नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों में भी भारी बहुमत के साथ शहर सरकार और ग्रामीण सरकार बनाने जा रही है । नगरीय निकायों और पंचायतों में विपक्ष का कोई अस्तित्व नहीं है । श्री कौशिक ने यह पूछे जाने पर कि जिला पंचायत बिलासपुर के 17 में 9 स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित है तो बहुमत के आधार पर अध्यक्ष महिला को ही बनना चाहिए आप इससे सहमत हैं? कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री महिलाओं का बेहतर सम्मान करते है और इसी लिए मुक्त निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा ने महिलाओं को मौका देते हुए प्रत्याशी घोषित किया है । रहा सवाल अध्यक्ष का तो भाजपा के निर्वाचित सदस्यों के ऊपर निर्भर है कि वे किसे अध्यक्ष बनाएं।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Mon Feb 3 , 2025
बिलासपुर । नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी द्वारा प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर दावेदारों को निर्दलीय चुनाव लड़ना मंहगा पड़ गया है ।भारतीय जनता पार्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अध्यक्ष पद के 4 प्रत्याशियों और पार्षद पद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 23 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित […]