
बिलासपुर । नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी द्वारा प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर दावेदारों को निर्दलीय चुनाव लड़ना मंहगा पड़ गया है ।भारतीय जनता पार्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अध्यक्ष पद के 4 प्रत्याशियों और पार्षद पद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 23 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर है ।इसमें बिलासपुर नगर निगम में पार्षद चुनाव लड़ रहे 12 बागी कार्यकर्ता,बिल्हा का एक बोदरी का एक रतनपुर के 5 मल्हार के 4 कार्यकर्ता शामिल है। इसी तरह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे रतनपुर के 4 बागियों और मल्हार के एक बागी को भाजपा ने निष्कासित किया है । देखें जिन्हें निष्कासित किया गया है:




निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Mon Feb 3 , 2025
बिलासपुर। जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने तैयारी कर रहे एक प्रत्याशी को ग्राम पंचायत सचिव ने बकाया नहीं का प्रमाण पत्र देने हफ्ते भर घुमाया । उसकी शायद यह बदनीयती थी कि बकाया नहीं का प्रमाण नहीं देने या फॉर्म भरने की तिथि निकल जाने में प्रत्याशी नामांकन फार्म […]