
बिलासपुर। जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने तैयारी कर रहे एक प्रत्याशी को ग्राम पंचायत सचिव ने बकाया नहीं का प्रमाण पत्र देने हफ्ते भर घुमाया । उसकी शायद यह बदनीयती थी कि बकाया नहीं का प्रमाण नहीं देने या फॉर्म भरने की तिथि निकल जाने में प्रत्याशी नामांकन फार्म जमा करने से वंचित हो जाए या फिर फार्म ही जांच में निरस्त हो जाए लेकिन पंचायत सचिव की यह मंशा पूरी नहीं हो पाई । मामला बिल्हा ब्लाक के ग्राम पंचायत नेवसा का है ।पंचायत चुनाव क्या आ गया वहां का पंचायत सचिव अजय डोंगरे अपने आप को शायद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से भी बड़ा समझने लगा था ।उसने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले एक अभ्यर्थी को” बकाया नहीं ” का प्रमाण पत्र देने में हफ्ते भर तक घुमाता रहा ।जबकि चुनाव लड़ने के लिए सभी अभ्यर्थियों को बकाया नहीं का प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होता है । यह बात पंचायत सचिव जानता था इसलिए अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र देने कोई न कोई बहाना बनाते रहता था लेकिन अभ्यर्थी ने हार नहीं मानी ।उसने इसकी शिकायत जिला पंचायत सी ई ओ से करते हुए नियमों की जानकारी दी जिस पर सी ई ओ ने आदेशित किया तब कही जाकर सचिव को नामांकन फार्म जमा करने के अंतिम दिवस अनावश्यक परेशान करते रहने के बाद उसने अभ्यर्थी को “बकाया नहीं” का प्रमाण पत्र देना ही पड़ा ।तब कही जाकर अभ्यर्थी ने नामांकन फार्म जमा करने के अंतिम आधे घंटे में जिला पंचायत पहुंच कर फार्म जमा कर पाया
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Mon Feb 3 , 2025
बिलासपुर ।। सोमवार को काँग्रेस के महापौर पद प्रत्याशी प्रमोद नायक ने वार्ड नं. 24 राजेंद्र नगर वार्ड नं. 25 क्रांति कुमार भारतीय नगर वार्ड नं. 26 अफाक उल्ला नगर वार्ड नं. 23 मदर टेरेसा नगर वार्ड नं. 31 गुरू घासीदास नगर वार्ड नं. 20 भक्त कंवर राम नगर वार्ड […]