
श्री अग्रवाल ने आरोप लगाया कि यह ‘पुत्र मोह’ में उठाया गया कदम है, जो भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए जनता को परेशान कर रहा है। उन्होंने कांग्रेस के ‘झूठ का पर्दाफाश’ करते हुए कोल आवंटन और पेड़ों की कटाई से जुड़े कई सरकारी दस्तावेज भी जारी किए, जिससे भूपेश बघेल सरकार की भूमिका पर सवाल उठे हैं।
बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर सीधा वार करते हुए कहा कि कांग्रेस बताएं कि चैतन्य बघेल किस पद पर हैं, जिसके लिए पूरी पार्टी प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास में कई ऐसे उदाहरण हैं जब ‘पुत्र मोह’ ने बड़े-बड़े साम्राज्यों को बर्बाद कर दिया और भूपेश बघेल भी उसी राह पर चल रहे हैं। अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए जनता को परेशान और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा रही है, जिसे जनता स्वीकार नहीं करेगी।
अमर अग्रवाल ने कहा कि कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर कांग्रेस का ‘चोरी और सीनाजोरी’ का खेल अब सबके सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल खुद को झूठ की फैक्ट्री कहते हैं और कोल आवंटन के लिए कई पत्र लिखकर परमिशन दिलवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी कोल ब्लॉक और पेड़ कटाई पर सवाल उठते थे, तो भूपेश बघेल कहते थे कि विरोध करने वाले अपने घरों की बिजली बंद कर दें। अग्रवाल ने तंज कसते हुए पूछा कि अब जब वे झूठे आरोप लगा रहे हैं, तो क्या वे अपने घर और राजीव भवन की बिजली बंद करेंगे।.
प्रेस वार्ता में श्री अग्रवाल ने बताया कि 23 जून 2011 को केंद्र में कांग्रेस सरकार रहते ही तारा परसा ईस्ट और कांटे बेसन कोल ब्लॉक को खोलने का प्रस्ताव दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री रहते ही 16 अक्टूबर 2019 को राज्य सरकार ने पर्यावरण स्वीकृति के लिए सिफारिश भेजी थी और 19 अप्रैल 2022 को वन स्वीकृति स्टेज-1 के लिए भी सिफारिश भेजी गई। 25 मार्च 2022 को भूपेश सरकार ने अशोक गहलोत की राजस्थान सरकार को कोल माइंस का आवंटन किया था, जिसके लिए अशोक गहलोत और उनके मंत्री ने भूपेश बघेल को कई पत्र लिखे थे।
अमर अग्रवाल ने पूछे तीन अहम सवाल
क्या वे मनमोहन सिंह सरकार के समय लिए गए फैसलों के लिए माफी मांगेंगे?
क्या भूपेश बघेल यह घोषणा करेंगे कि कांग्रेस कभी बिजली का उपयोग नहीं करेगी, क्योंकि वे खुद कह चुके हैं कि विरोध करने वाले अपनी बिजली बंद कर दें?
क्या कांग्रेस हर अपराधी के पक्ष में ऐसे ही खड़ी होगी, जैसे आज पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के लिए हुई है?
प्रेस वार्ता मे भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।

