
बिलासपुर । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां पत्रकारों से पूर्व की ही भांति सीधे और सपाट अंदाज में चर्चा करते हुए प्रदेश की साय सरकार, चुनाव आयोग और केंद्र पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार राजनैतिक द्वेषवश और वोटो को अपने पक्ष में करने विरोधी नेताओं को जानबूझ कर कई मामलों में फंसा रहे है । उन्होंने कहा जो नेता भाजपा के शरण में गए उनके सारे मामले माफ हो गए । वे चाहते है मै भी उनके शरण में चले जाऊं,मगर मैं हेमंत बिस्वा नहीं हूं ,मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता ।
श्री बघेल ने अपनी बात की शुरुआत प्रदेश के आदिवासियों की स्थिति से करते हुए कहा कि “आज प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री हैं, मगर आदिवासियों के अधिकारों का खुला हनन हो रहा है। नक्सली बताकर उन्हें जेल भेजा जा रहा है, फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं, सैकड़ों केस लादे जा रहे हैं।पिछले 20 महीनों में 35-40 हजार आदिवासी युवक प्रदेश छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।तमनार में अदाणी के लिए कलेक्टर के आदेश पर जंगल काटे जा रहे हैं, जबकि हमारी सरकार में जिन गांवों में सामुदायिक और व्यक्तिगत पट्टे दिए थे, वहां अब उजाड़ मचाया जा रहा है। आदिवासी मुख्यमंत्री को सिर्फ़ उद्योगपतियों के हित साधने का चेहरा बनाया गया है।”
वोट चोरी के देशव्यापी मुद्दे पर श्री बघेल ने कहा—“आंकड़े और तथ्यों के साथ राहुल गांधी ने जो खुलासा किया, उसने लोगों का भरोसा हिलाकर रख दिया है ।पूरे 50 मिनट के प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के तथ्यों को पेश कर बताया है कि कैसे वोट चोरी हुई है।
उन्होंने कहा कांग्रेस लोकसभा चुनाव में कांकेर सिर्फ़ 1800 वोट से हारे, राजनांदगांव में 4400 वोट से, विधानसभा में भी कांकेर, पत्थलगांव, अंबिकापुर में मामूली अंतर से हार हुई। यह साफ़ है—हमारे वोट चोरी हुए।
उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग अब भाजपा का आनुषंगिक संगठन बन गया है। यहां दाल में काला नहीं, पूरी दाल काली है। आयोग के अध्यक्ष और मेंबर मोदी जी के कृपापात्र हैं।”
प्रदेश में खाद की किल्लत पर बघेल ने कहा—“DAP, यूरिया की कमी है, कालाबाजारी चरम पर है और नकली खाद खुलेआम बिक रही है।पानी का संकट गहराता जा रहा है, केवल खुड़िया बांध खोलने से किसानों का भला नहीं होगा। अरुण साव पूरे प्रदेश के डिप्टी CM हैं, लेकिन उनकी चलती नहीं। अब तक एक किलोमीटर सड़क भी नहीं बनी।
श्री बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर तंज कसते हुए बोले—“साय जी शेषनाग की सैया में विश्राम कर रहे हैं। स्कूलों में शिक्षक नहीं, बिजली बिल और कटौती दोनों बढ़ रहे हैं। दिल्ली जाकर मंत्रिमंडल विस्तार का सपना देखा, लेकिन बुलावा बिहार चुनाव की तैयारी के लिए था।
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को लेकर श्री बघेल ने कहा—“जिस दिन ई वी एम की गड़बड़ी हाथ लगी, पता चलेगा कैसे मेनिपुलेट करते हैं। जहां वोटिंग मशीन बनती है, वहां बैलेट पेपर से चुनाव होते हैं। मतदाता के मन से शक खत्म होना चाहिए, लेकिन छत्तीसगढ़ में वोट चोरी हुई है, यह हम पहले दिन से कह रहे हैं।”
कोंडागांव पुलिस द्वारा बांग्लादेशी बताकर पश्चिम बंगाल के 12 श्रमिकों को गिरफ्तार करने और बाद में छोड़ देने की खबर पर श्री बघेल ने कहा “भाजपा का तरीका साफ़ है—बहुसंख्यक को साधो, अल्पसंख्यक को सताओ। जब तमनार में अदाणी के गुंडे आदिवासियों और महिलाओं को परेशान कर रहे थे, तब बजरंग दल चुप क्यों था? सब वोट का खेल है।”
नेहरू पर लगातार हमले और दोषारोपण को लेकर उन्होंने कहा —“नेहरू आज भी प्रासंगिक हैं, तभी भाजपा-आरएसएस के नेता उन्हें कोसकर अपनी राजनीति साध रहे हैं। समस्या आए तो नेहरू का नाम लेकर छिप जाते हैं। यह कुर्सी है, जनाजा नहीं—कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते।
ई डी और सीबीआई की कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए श्री बघेल ने कहा—“मेरे घर तीन बार छापा पड़ा, बेटे से 9 घंटे पूछताछ हुई, हर बार वही सवाल। चैतन्य के जन्मदिन पर भी गिरफ्तारी की गई। उन्होंने आरोप लगाया भाजपा जॉइन करते ही नेताओं के सारे आरोप खत्म हो जाते हैं। मुझसे भी उम्मीद की गई कि मैं भाजपा में आ जाऊं, लेकिन हम डरने वाले नहीं। हम हेमंत बिस्वा शर्मा नहीं हैं।” ईडी की तलवार को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि हम गिरफ्तारी से नहीं डरते हैं।
भाजपा नेताओं की दुर्दशा पर उन्होंने कहा “कभी अधिकारी रेणुका सिंह से थर-थर कांपते थे, अब उन्हें चेंबर से भगा रहे हैं। महादेव सट्टा अभी भी चल रहा है, डबल इंजन सरकार में प्रोटेक्शन मनी दिल्ली तक जा रही है।” हमारी सरकार ने तो बड़ी कार्रवाई की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दोस्ती पर श्री बघेल ने कहा—“दोस्त… दोस्त न रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेइज्जती हो तो भी यह देश का अपमान है और इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Mon Aug 11 , 2025
महमंद (मस्तूरी)। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महमंद में भोजली पर्व को धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। यह महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ आपसी मेलजोल का भी केंद्र बना। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या और सरपंच पूजा विकी निर्मलकर सहित कई गणमान्य नागरिक इसमें शामिल […]