
बिलासपुर। कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ बचाओ अदानी भगाओ के नारे के साथ आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की गई है जिसको लेकर बिलासपुर जिले में भी कांग्रेस की तैयारी चल रही है आज बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में विधायक अमर अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से आर्थिक नाकेबंदी को लेकर प्रेस वार्ता और बयान जारी किया।
जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष किसान नेता प्रमोद नायक ने उक्त बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विधायक अमर अग्रवाल द्वारा शपथ ग्रहण का इंतजार करते-करते हाई कमान को दिखाने के लिए बेतुकी की बयान बाजी कर रहे हैं ऐसा लगता है कि मंत्री ना बन पाने से विचलित हो गए हैं ।पुरी की पूरी भारतीय जनता पार्टी अडानी के पक्ष में खड़ी हो गई है कल का आर्थिक नाकेबंदी का आंदोलन छत्तीसगढ़ के संसाधनों छत्तीसगढ़ के वनों और छत्तीसगढ़ की अस्मिता को बचाने का आंदोलन है अदानी द्वारा जिस तरह लगातार वनों के अंधाधुंध सरकार के नियमों के विपरीत जाकर आदिवासी जनप्रतिथियों की गिरफ्तारी कर की जा रही है उसे यह प्रतीत होता है कि वर्तमान सरकार अडानी के सामने में लाचार है इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी करेगी बिलासपुर में भी पेण्ड्री डीह बाईपास पर आंदोलन होगा आंदोलन की सफलता को देखते हुए पहले से ही विधायक अमर अग्रवाल बिचलित हो गए हैं बयान देने से पहले उनको देखना चाहिए की जन-जंगल जमीन को लेकर क्या कानून है और अडानी के लिए किन नियमों का उल्लंघन हो रहा है अमर अग्रवाल को कांग्रेस से सवाल पूछने का नैतिक अधिकार नहीं है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Mon Jul 21 , 2025
*साय सरकार गूंगी बहरी हो चुकी है – वासुदेव* *उदयपुर अधिवेशन में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान का संकल्प पारित, पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने जीपीएम जिले में ली बैठक* बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उदयपुर अधिवेशन में संगठन सृजन अभियान का संकल्प पारित किया गया था, जिसमें कांग्रेस […]