शासकीय सेवा से सेवानिवृत हुए शास.उच्च.माध्य.शाला रतनपुरपुर के पूर्व छात्रों ने अपने शिक्षक जी पी पांडे का 81 वा जन्मदिन दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया



बिलासपुर । शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रतनपुर के पूर्व सहपाठी छात्रों जो स्कूल कालेज की शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात विभिन्न  विभागों में सेवारत रहे और हाल के वर्षों में सेवानिवृत्त होकर बिलासपुर में रह रहे हैं ! लगभग चालीस वर्षों बाद एक दूसरे से मिले हैं ने एक समुह का गठन किया है और एक साथ मिलकर सभी सहपाठियों का जन्मदिन मनाते हैं !

इसी तारतम्य में समुह द्वारा  13 सितम्बर को अपने शिक्षक श्री जीपी पांडे सर का 81 वां जन्मोत्सव उनके निवास स्थान पर जाकर उनके परिवार के बीच मनाया गया ! इस अवसर पर समुह के संरक्षक  भागवत पटेल, अनिल कुमार चंदेल व  अनिल कुमार शर्मा के अलावा अध्यक्ष  अशोक कुमार चंदेल तथा कार्यकारी अध्यक्ष  बलराम पांडे, उपाध्यक्ष  गिरीश द्विवेदी,  विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष  सुरेश कुमार सोनी, सचिव  दिनेश तिवारी, संयोजक  निर्गुण दास मानिकपुरी, संतोष गुप्ता, व सुभाष कश्यप, मिडिया प्रभारी जनार्दन उपाध्याय, कार्यक्रम प्रभारी सुरेश उपाध्याय व अनिल अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य  यज्ञेश्वर उपाध्याय, शोभाराम साहू , शिवमोहन बघेल , श्याम सुंदर तिवारी व अशोक कुमार हिंदुजा उपस्थित रहे !

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने स्कूल के दिनों व शिक्षक  जीपी पांडे सर के अवदान को याद किया वह जन्मदिन पर पुष्प माला,शाल और श्रीफल से सम्मानित किया शिक्षक  जीपी पांडे सर ने भी अपने उपस्थित शिष्यों को संबोधित किया व आशीर्वाद दिया !

कार्यक्रम के दौरान रतनपुर के  बलराम पांडे ने  विष्णु महायज्ञ स्मारक ग्रंथ की पुनर्प्रकाशित संस्करण पांडे सर को भेंट में दिया।

एक गरिमामय समारोह में परम आदरणीय गुरुदेव श्री जी पी पांडे सर का जन्मोत्सव मनाया गया.शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर के पूर्व छात्र   जी पी पांडे सर के निज निवास भारतीय नगर में उपस्थित हुए ।

.गुरुपूजन विधीवत मंत्रोच्चार के साथ ,  योगेश्वर उपाध्याय के द्वारा किया गया.तदुपरान्त ससम्मान  भागवत पटेल द्वारा माल्यार्पण कर, गुरुदेव श्री पांडे सर के करकमल से केक काटकर उनके परिजनों की उपस्थिति में समारोह को संपन्न किया गया।

.समारोह को  जनार्दन उपाध्याय, दिनेश तिवारी, बलराम पांडे, अनिल शर्मा , अशोक चंदेल एवं शिवमोहन बघेल ने संबोधित किया.सभी को पूज्य गुरुदेव ने संबोधित कर सभा को अलंकृत किया एवं स्नेहाशीष प्रदान किया ।

इस समारोह में पूर्व छात्र  भागवत पटेल, अनिल शर्मा, अशोक चंदेल, अनिल चंदेल, बलराम पांडे, शोभाराम साहु,गिरिश द्विवेदी, अनिल अग्रवाल, सुरेश उपाध्याय, योगेश्वर उपाध्याय, श्याम सुंदर तिवारी, निर्गुण मानिकपुरी , जनार्दन उपाध्याय , दिनेश तिवारी, अशोक हिन्दुजा . सुरेश सोनी , सुभाष चन्द्र कश्यप , संतोष गुप्ता,साथ ही इस स्मरणीय पल में पूरे परिजन उपस्थित थे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देश के विकास में इंजीनियरों की भूमिका रीढ़ की अस्थि की तरह है - ज्योत्सना चरणदास महंत , सांसद कोरबा 

Tue Sep 16 , 2025
*छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘ ब्यूटी पार्लरवाली बहू ‘ का पोस्टर विमोचित बिलासपुर।  ” भारत रत्न इंजी. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का योगदान सिंचाई, पेयजल और जलविद्युत परियोजनाओं के क्षेत्र में अतुलनीय है। इंजीनियरों के लिए विश्वेश्वरैया आदर्श पुरुष हैं। देश के विकास में उनकी भूमिका सदैव अविस्मरणीय रहेगी।” ये उद्गार कोरबा सांसद ज्योत्सना […]

You May Like

Breaking News