
विजयादशमी पर्व पर रावण दहन के अधिकांश कार्यक्रमों में शहर विधायक अमर अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि
बिलासपुर। असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी कल गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर में रावण दहन के कई कार्यक्रम है और अधिकाश समारोह में शहर विधायक अमर अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे । पुलिस मैदान का रावण दहन हर वर्ष राजनैतिक और अन्य दृष्टिकोण से सर्वाधिक महत्वपूर्ण रहता है ।
रावण दहन के लिए नगर निगम, रेलवे व सामाजिक संगठनों ने तैयारी पूरी कर ली है। रेलवे, पुलिस ग्राउंड, साइंस कॉलेज व शनिचरी मैदान में भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है लेकिन बारिश तैयारियों पर खलल डाल रहा है । अधिकांश स्थानों में आज दोपहर हुई बारिश से या तो पानी भरा है या फिर कीचड़ है जिसको दुरुस्त करने में नगर निगम समेत आयोजकों को काफी मेहनत करनी पड़ रही है यदि आज रात और कल बारिश नहीं होती है तो रावण दहन का कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो सकेगा ।

कल गुरुवार को शहर के चार प्रमुख मैदान में रावण पुतला दहन का आयोजन किया जाएगा। साइंस कॉलेज, रेलवे फुटबॉल ग्राउंड, पुलिस मैदान और शनिचरी बाजार। रावण का सबसे ऊंचा पुतला साइंस कॉलेज मैदान में जलाया जाएगा। इसकी ऊंचाई 101 फीट है। रेलवे क्षेत्र में 65 फीट, पुलिस मैदान में 75 फीट, लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में 65 फीट ऊंचा पुतला तैयार किया गया है। रेलवे क्षेत्र में रामलीला की जीवंत झांकी के साथ शाम 6 बजे पुतला दहन किया जाएगा। दो घंटे आतिशबाजी, झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्सव को यादगार बनाएंगे। ”
साइंस कॉलेज मैदान में इस बार जिले का सबसे बड़ा रावण का पुतला तैयार किया गया है। इसकी ऊंचाई 101 फीट होगी। आयोजन समिति के अनुसार पुतला दहन के साथ लगातार दो घंटे तक आतिशबाजी होगी। इसके लिए बाहर से विशेष टीम बुलाई गई है। लगभग 400 से 500 परिवारों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
शनिचरी बाजार की गौरवशाली परंपरा, 77 वां वर्ष
शनिचरी बाजार में दशहरा उत्सव समिति पिछले 77 वर्षों से उत्सव मनाते आ रही है। इस बार मैदान में 60 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया है।
पुलिस मैदान में होगा प्रमुख कार्यक्रम
पुलिस मैदान में विजयादशमी की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार नगर निगम ने 75 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार कराया है। उत्सव के मुख्य अतिथि नगर विधायक अमर अग्रवाल होंगे।। शाम 6 बजे अतिथियों का आगमन होगा और उसके बाद 30 मिनट तक आतिशबाजी होगी। शाम 7 बजे परंपरानुसार रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।
रेलवे क्षेत्र में हिन्दुस्तानी सेवा समाज द्वारा विजयादशमी पर्व पर 65 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया है। 25-25 फीट ऊंचे मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी दहन किए जाएंगे। आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा लगातार एक घंटे तक चलने वाला आतिशबाजी शो । इधर अपनी वर्षों पुरानी सनातन परंपरा का निर्वहन करते हुए दशहरा उत्सव समिति शनिचरी बाजार लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में पिछले 77 वर्षों से रावण दहन रही है।
प्राचीन परंपरा और आधुनिक साज सज्जा का अद्भुत समन्वय इस कार्यक्रम को दर्शनीय और यादगार बना देता है । रावण का 60 फीट विशाल पुतला पुतले की भयानक जीवंत आंखें , हीरे के लॉकेट युक्त बड़ी सोने की चेन मिलों दूर से दिखाई पड़ जाती है श्री राम लक्ष्मण हनुमान जी सहित वानर सेना और रावण की राक्षस सेना शाम 4:00 बजे से नगर भ्रमण करते हुए 6:00 बजे तक लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगी
उपस्थित अतिथियों द्वारा राम दरबार की पूजा अर्चना होगी इसके पश्चात मैदान में राम रावण का युद्ध होगा और रावण मारा जाएगा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक अमर अग्रवाल के द्वारा परंपरा अनुसार पुतला दहन रावण पुतले का दहन किया जाएगा इसके साथ आकर्षक नयनाभिराम आतिशबाजी द्वारा रामायण काल में दिव्य अस्त्र शस्त्रों से लड़े जा रहे युद्ध की घटना का वातावरण सरकार हो उठेगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा एवं विनोद सोनी सभापति नगर निगम करेंगे , अति विशिष्ट अतिथि स्वरूप राम अवतार अग्रवाल अध्यक्ष संभागीय चैंबर ऑफ कॉमर्स , अनिल खंडेलवाल समाजसेवी व्यवसायी, कमल बृजमोहन सोनी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन एवं डॉ रजनीश पांडे प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर , अवध जाजोदिया ट्रस्टी जैन पब्लिक स्कूल कोरबा , जवाहर सराफ व्यवसायी एवं समाजसेवी अध्यक्ष आदर्श दुर्गोत्सव समिति इस कार्यक्रम का उत्साहवर्धन कर शोभा बढ़ाएंगे।
दशहरा उत्सव समिति शनिचरी बाजार के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता राजू मौर्य गोपाल शर्मा अशोक साहू इलियास खान प्रभात साहू विशाल साहू दिलीप श्रीवास्तव साहिल मौर्य संतोष ठाकुर आदि कार्यकर्ता महिनों से कार्यक्रम की सफलता के लिए परिश्रम और प्रयास में जुटे हैं ।


