बीएसएनएल की रजत जयंती, कंपनी ने गिनाई उपलब्धियां,आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ऊंचाईयों तक ले जाने का वादा 

बिलासपुर – भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की रजत जयंती के अवसर पर कंपनी के अधिकारियों द्वारा 25 वर्षों की उपलब्धियाँ एवं सेवाएँ, आगामी योजनाएँ एवं पहल तथा दूरसंचार एवं डिजिटल कनेक्टिविटी की नवीन प्रगति पर चर्चा किया ।. इस दौरान बीएसएनएल. बिलासपुर व्यावसायिक क्षेत्र की उल्लेखनीय उपलब्धियां बताई गई. चर्चा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग ₹37,000 करोड़ की लागत से स्वदेशी तकनीक पर आधारित 97,500 से अधिक मोबाइल 4 जी टावरों का 27.सितम्बर को राष्ट्र को समर्पित किया । भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिनके पास पूर्णतः स्वदेशी 4जी/5जी तकनीकी स्टैक उपलब्ध है। भारत इस श्रेणी में पाँचवा देश है। भारत के अलावा स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया ही टेलीकॉम नेटवर्क के लिए हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर बनाते है । यह उपलब्धि भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाती है और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को नई ऊँचाई प्रदान करती है ।अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत :-92,600 से अधिक 4 जी साइटें भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा स्थापित की गई है। 18,900 से अधिक 4 जी साइटें डिजिटल भारत निधि से वित्तपोषित है।

इन टावरों के माध्यम से लगभग 26,700 दूरस्थ, सीमावर्ती एवं वामपंथी उग्रवाद प्रभावित गाँवो को जोड़ा गया है।

इससे 20 लाख से अधिक नए उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली दूरसंचार सेवाएँ उपलब्ध होंगी। विशेष रूप से, ये सभी टावर सौर ऊर्जा से संचालित है, जो इन्हें भारत का अब तक का सबसे बड़ा ग्रीन टेलीकॉम साइट्स क्लस्टर बनाता है। यह सतत् अवसंरचना की दिशा में भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

स्वदेशी 46 सेवाओं के क्षेत्र में, बिलासपुर व्यवसायिक क्षेत्र (बिलासपुर, रायगढ़ एवं सरगुजा प्रचालन क्षेत्र) अब तक 1133 बीटीएस को 4जी में अपग्रेड कर चुका है। फेज IX-2 के तहत 844 मौजूदा टॉवरों में से 791 को स्वदेशी 4 जी में अपग्रेड किया गया है, जबकि डिजिटल भारत निधि परियोजना के अंतर्गत 476 टॉवरों में से 342 को सफलतापूर्वक चालू कर दिया गया है ।

2024-25 में बिलासपुर व्यवसायिक क्षेत्र में मोबाईल के लगभग 1,54,106 उपभोक्ता जोड़े गये जिसमें 56,495 एमएनपी के माध्यम से अन्य ऑपरेटरों से आये । इस वित्तीय वर्ष में अब तक बिलासपुर व्यवासायिक क्षेत्र ने 36,276 नये मोबाईल कनेक्शन जोडे, जिनमें से 5500 ग्राहक एमएनपी के माध्यम से अन्य ऑपरेटरों से आये है ।

जिला बिलासपुर व्यावसायिक परिक्षेत्र की जनता को 4 जी सेवा का अनुभव कराने के लिए बीएसएनएल ने नये एवं एम एन पी ग्राहकों के लिए केवल 1 रूपये में फीडम प्लान लांच किया था, जिसके तहत ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा/अनलिमिटेड वॉइस कॉल / 100 एसएमएस 30 दिनों की वैधता के साथ 1 अगस्त 2025 से 15 सितम्बर 2025 तक दिया गया। इस फीडम प्लान के तहत बिलासपुर व्यावसायिक परिक्षेत्र में 18877 (अम्बिकापुर-8194, बिलासपुर-6910 एवं रायगढ़-3773) ग्राहक जुड़े है।

 

बिलासपुर व्यावसायिक परिक्षेत्र में ग्राहकों की संख्या 12,631 (अम्बिकापुर: 2683, बिलासपुर 6939 एवं रायगढ: 3009) के महत्वपूर्ण आंकडे पर पहुंच गई है। अम्बिकापुर और रायगढ़ ऑपरेशनल एरिया में सभी वायर लाईन ग्राहकों को फाइबर मीडिया पर स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे ग्राहकों को तेज इंटरनेट स्पीड, कम लेटेन्सी और बेहतर सुरक्षा मिल रही है। बिलासपुर में यह कार्य प्रगति पर है।

भारतनेट परियोजना के अंतर्गत ऑप्टिकल फाइबर द्वारा बिलासपुर व्यावसायिक क्षेत्र के 755 ग्राम पंचायतों (बिलासपुर-169, रायगढ़-197, सरगुजा-389) एवं 216 स्कूलों (बिलासपुर-105, रायगढ़-41, सरगुजा-70) को इंटरनेट कनेक्शन दिया गया है, जिससे बीएसएनएल दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में हाईस्पीड इंटरनेट प्रदान कर रहा है एवं शिक्षा, स्वास्थ्य, ई-गर्वनेंस और आर्थिक विकास को गति देने का महत्वपूर्ण साधन भी बन रहा है। इस परियोजना से गाँवो के लोग डिजिटल सेवाओं का लाभ ले रहे है।

हाल ही में बी.एस.एन.एल. ने अपनी वाई फाई सेवा उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) बिलासपुर में प्रदान किया है।

 

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यो-एक्सचेंज" ने की करोड़ों की ठगी, सैकड़ों निवेशक हुए शिकार ,विदेश यात्रा और रोज़ाना मुनाफ़े का सपना दिखाया

Wed Oct 1 , 2025
बिलासपुर | पीड़ित निवेशक मनीराम पटेल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि एक कथित क्रिप्टो प्लेटफॉर्म “यो-एक्सचेंज” ने सैकड़ों लोगों को विदेश यात्रा, डिजिटल मुद्रा में प्रतिदिन 1% लाभ और निवेश वापसी के झूठे वादे कर ठग लिया है। अब कंपनी के सभी प्रमोटर फरार हैं और वेबसाइट भी […]

You May Like

Breaking News