बिलासपुर विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का जन्मदिन अभूतपूर्व खुशियों के साथ मनाया गया,दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा

बिलासपुर। पूर्व केबिनेट मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल का 62 वां जन्मदिवस अभूतपुर ढंग से मनाया गया।  उन्हें बधाई देने समर्थकों,पार्टी कार्यकर्ताओं,शहरवासियों के साथ ही रायगढ़ ,खरसिया,रायपुर समेत पूरे प्रदेश के लोगों का तांता लगा रहा । ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में पार्टी के लोग बधाई देने पहुंचे हुए थे । जन्मदिन को सोमवार को जन आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की शुभकामनाओं के बीच एक ऐतिहासिक उत्सव के रूप में मनाया गया। पूरा शहर फ्लेक्स और पोस्टर से पटा रहा ।

सुबह भगवान की आराधना और आरती से दिन की शुरुआत करने वाले विधायक अग्रवाल के कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ताओं और आमजन का तांता लगा रहा। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू,तखतपुर विधायक धरम जीत सिंह बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला पार्टी पदाधिकारियों और   कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई दी और बिलासपुर  के विकास के प्रति उनके निरंतर प्रयासों की सराहना की।आज सुबह से ही सभी स्कूलों में  बच्चों को केक चॉकलेट के डिब्बे वितरित किए गए। ये कार्य अमर अग्रवाल पिछले कई सालों से करते आ रहे हैं।
इस मौके पर विधायक अग्रवाल ने सभी से आत्मीयता से मुलाकात कर शुभकामनाओं को स्वीकार किया और जनसेवा को ही अपना सर्वोच्च धर्म बताया। दिनभर कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों और आम नागरिकों का स्नेह और आशीर्वाद उन्हें मिलता रहा।

विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर उन्होंने बिलासपुर के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
जन्मदिवस का यह आयोजन केवल व्यक्तिगत उत्सव नहीं, बल्कि जनसेवा और विकास के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक बन गया।पूर्व केबिनेट मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल का 62 वां जन्मदिवस सोमवार को जन आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की शुभकामनाओं के बीच एक ऐतिहासिक उत्सव के रूप में मनाया गया। पूरा शहर फ्लेक्स और पोस्टर से पटा हुआ है ।जन्मदिन उत्सव  को ऐतिहासिक बनाने समर्थक कई दिनों से सक्रिय रहे।

 

 

 

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यातायात पुलिस बिलासपुर ने नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आवागमन के आगामी योजना के सम्बंध में जारी किए अपडेट गाइड लाइन

Tue Sep 23 , 2025
*■ शहर में स्थापित सभी दुर्गा पंडाल एवं विभिन्न आयोजन स्थल तक सुगमता से पहुचने हेतु रुट प्लान की गयी साझा* *■ एंबुलेंस एवं अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों को बाधित नहीं करने हेतु आम नागरिकों से की गई अपील* *■ शायं 5:30 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक […]

You May Like

Breaking News