अलग-अलग जप्त 109 प्रकरणों में कुल 697.692 कि.ग्रा. गांजा, 42592 नग एम्पुल, 73822 नग कैप्सूल, एवं 5678 नग इंजेक्शन को उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति द्वारा सुधा पावर प्लांट मोहतराई में किया गया नष्टीकरण
बिलासपुर । सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा जिलों में जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति गठित किया गया है, जिसमें जिला बिलासपुर से अध्यक्ष रजनेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , सदस्य राजेन्द्र जायसवाल अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) , नवनीत तिवारी सहायक आबकारी आयुक्त एवं क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
,
जिस पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जप्त मादक पदार्थ गांजा, अवैध नशीले इंजेक्शन, नशीले टेबलेट एवं सिरप के विरूद्ध विगत वर्षों में किये गये कार्रवाई की जानकारी एकत्र कर 109 प्रकरणों में न्यायालय से विधिवत् अनुमति लिया जाकर प्रकरणों में जप्त 697.692 कि.ग्रा. गांजा, 42592 नग एम्पुल, 73822 नग कैप्सूल, एवं 5678 नग इंजेक्शन कुल कीमती 8562029रू. को समिति के सदस्यों तथा पंचानों की उपस्थिति में बुधवार को सुधा बॉयो पॉवर प्रा.लिमि. मोहतराई के भट्ठी में विधिवत् जला कर एवं रोलर के माध्यम से दबाकर विधिवत् नष्टीकरण की कार्यवाही सम्पन्न किया गया है।

