
बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अब उच्च कुलीन परिवारों के और उच्च शिक्षित महिलाएं भी खुलकर सामने आने लगी है ये ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के लिए अच्छे संकेत है । इस बार ग्रामीण मतदाताओं को सुशिक्षित महिलाओं को जीता कर लाना चाहिए ।शिक्षित महिलाएं अपने क्षेत्र के विकास के लिए नौकरशाहों से खुलकर दमदारी से न केवल बात कर सकती हैं बल्कि बेहतर ढंग से दबाव भी बना सकती है । अधिकारी भी ऐसी महिलाओं की बात न केवल गंभीरता से सुनेंगे बल्कि विकास कार्यों में इन महिलाओं से राय मशवरा भी लेंगे । शासन भी इन शिक्षित महिलाओं को प्राथमिकता पूर्वक सुनेगा ।

ऐसी ही एक उच्च शिक्षित महिला श्रीमती सुनीता सत्येंद्र कौशिक है जो बिल्हा क्षेत्र के निर्वाचन क्रमांक 1 से जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही है । राजनीति शास्त्र में एम ए और एम एड कर चुकी 44 वर्षीया सुनीता कौशिक जितना शिक्षित संभवतः जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशी नहीं होंगे ।

बिल्हा जिला पंचायत निर्वाचन क्रमांक एक अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत विधानसभा क्षेत्र बेलतरा अंतर्गत आते है ,के लिए जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप में श्रीमती सुनीता सत्येंद्र कौशिक ने नामांकन भरा है ।इस निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटियारी, मोहरा, सेलर, डंगनिया ,खैरा, चौरहा देवरी, गढ़वट,बामू ,टेकर ,भाडी कड़री, बसहा ,कर्मा ,रामपुर भीलनी, पांडेपुर मंजूर पहरी, बेलतरा ,सलखा ,धोरा मुड़ा , लिम्हा, कोरबी, बांका,गिधौरी,नेवसा , उ च्च भट्टी,पथरा पाली और बम्हनी डीह ग्राम आते है।
**श्रीमती सुनीता कौशिक के बारे में वो सब कुछ जो ग्रामीण मतदाता जानना चाहेंगे:**

श्रीमती सुनीता सत्येन्द्र कौशिक पति सत्येंद्र कौशिक जाति कुर्मी (अन्य पिछड़ा वर्ग)आयु44 वर्ष ,योग्यता एम.ए. (राजनीति शास्त्र), एम. एड.,पता ग्राम + पो.- बेलतरा, तहसील बेलतरा व जिला – बिलासपुर पता मकान नं. 8, गली नंबर 1, गीतांजली सिटी फेस-2 बहतराई रोड़, सरकंड़ा, बिलासपुर
सामाजिक कुरितियों को लेकर जनजागरण, महिला उत्थान घरेलु उत्पीड़न, बच्चो की शिक्षा एवं सामाजिक दायित्व को पूर्ण करना।ब्लॉक महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (बेलतरा) बिलासपुरपारिवारिक पृष्ठभूमि1. पूर्व में इनके जेठ रमेश कौशिक जिला पंचायत क्र. 1 बेलतरा बिल्हा के जिला पंचायत के सदस्य थे।पति सत्येन्द्र कौशिक छात्र जीवन से ही कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहते हुए कांग्रेस संगठन में विभिन्न पदों में रहते हुए कांग्रेस पार्टी सेवा करते आएं है, एवं वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री है एवं वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के लिए एल.डी.एम. के रूप में कार्य कर रहे है। पूर्व में श्रीमती छाया वर्मा सांसद राज्य सभा के सांसद प्रतिनिधि थे। इनका पूरा परिवार कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है। रमेश कौशिक,सत्येंद्र कौशिक,सुनीता कौशिक निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक बिल्हा के मतदाताओं के लिए जाना पहचाना नाम है । वे मतदाताओं के लिए सिर्फ उम्मीदवार नहीं बल्कि परिवार के एक सदस्य के रूप में जानी जाती है । उन्होंने मतदाताओं से एक बार सेवा का मौका देने की अपील करते हुए जनसंपर्क में जुट गई हैं।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Tue Feb 4 , 2025
यह दावा पूर्व मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए किया है । आज दोपहर जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री अग्रवाल ने कहा कि 5 साल के दौरान कांग्रेस ने बिलासपुर शहर की दुर्दशा कर दी है जिसको पटरी […]