
बिलासपुर । आधारशिला सैनिक स्कूल के लिए ‘ओपन ऑफलाइन एडमिशन राउंड’ के लिए एक विशेष अभियान 04 से 19 नवंबर 2025 तक खुला है। केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने AISSEE2025 के लिए अर्हता प्राप्त की है, और जो किसी भी सैनिक स्कूल / नए सैनिक स्कूल में भर्ती नहीं हुए हैं, वे स्कूल के अंतिम अनुमानित स्पॉट राउंड शेष रिक्तियों के अनुसार आधारशिला सैनिक स्कूल में सीधे आवेदन कर सकते हैं
आधारशिला सैनिक स्कूल भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन Sainik Schools Society से संबद्ध एक प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय है। यह विद्यालय विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व, राष्ट्रप्रेम और चरित्र निर्माण के मूल्यों का विकास करता है। विद्यालय सीबीएसई पाठ्यक्रम के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ सैनिक प्रशिक्षण एवं समग्र व्यक्तित्व निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Tue Nov 11 , 2025
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंग्यकार कवि रामेश्वर वैष्णव , प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कवि मीर अली मीर और कवि कृष्ण भारती मंगलवार को बिलासपुर पहुंचे । सभी श्याम परिसर विद्यानगर स्थित साहित्यकार डॉ पालेश्वर शर्मा के निवास में सौजन्य भेंट करने पहुंचे । राजीव नयन शर्मा और अनन्य शर्मा ने सभी […]