133 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को किया गया गया चेक,प्रमुख बदमाशों को तलब, वारंटियों की धरपकड़

12 स्थायी वारंट एवं 28 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 40 वारंट तामील

16 संदेहियों के दस्तावेजों की भी की जा रही सघन जांच

*गुंडा-निगरानी बदमाशों व संदेहियों पर कस रहा शिकंजा*

 

बिलासपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) अनुज कुमार के नेतृत्व में शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में रविवार को एक विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया।

इस अभियान के दौरान समस्त थाना-चौकी क्षेत्रों में सक्रिय गुंडा व निगरानी बदमाशों की सकुनत (निवास स्थान) पर जाकर गुजर-जाँच, वारंटियों की धरपकड़, बदमाशों को थानों में तलब कर पूछताछ, तथा संदिग्ध व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट लेकर तथा ICJS पोर्टल के माध्यम से गहन तलाशी की गई। इसके साथ ही बिलासपुर में अवैध तरीके से रहने वाले विदेशी नागरिकों के बारे में भी तस्दीक की गई, तथा संदेहियों को थाने लाकर उनके दस्तावेजों की सघन जांच की जा रही है।

अभियान के मुख्य उद्देश्य जिले में असामाजिक तत्वों पर निगरानी बढ़ाना,गुंडा/निगरानी बदमाशों की गतिविधियों का आकलन, संदिग्ध एवं अवैध प्रवासी व्यक्तियों की तस्दीक करना,स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ सुनिश्चित करना था ।

इस अभियान के दौरान 12 स्थायी वारंट एवं 28 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 40 वारंट तामील किए गए।कुल 133 गुंडे एवं निगरानी बदमाशों को चेक किया गया।थाने न आने वाले गुंडे एवं निगरानी बदमाशों को उनके घर पर जाकर चेक किया गया। 16 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई तथा उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

इस सघन चेकिंग अभियान में लंबे से फरार स्थायी वारंटियों की भी गिरफ्तारी की गई है। थाने के रजिस्टर्ड गुंडे एवं बदमाशों के साथ ही अन्य प्रमुख बदमाशों को भी तलब कर उनकी गतिविधियों की समीक्षा की गई। कुछ अन्य चिन्हित बदमाश, पूर्व की कार्यवाहियों के फलस्वरूप वर्तमान में जेल में निरुद्ध हैं।

यह सतत अभियान बिलासपुर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत चलाया जा रहा है, ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहे तथा असामाजिक तत्वों में पुलिस का स्पष्ट भय बना रहे।

बिलासपुर पुलिस ने अपील किया है कि यदि आपके जानकारी में कोई भी ऐसा संदिग्ध व्यक्ति निवास कर रहा हो, जो स्थानीय न हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सफाई कर्मी बनकर पहुंची पुलिस,लाखों का अवैध शराब जब्त,6महिला समेत 9 पकड़ाए  

Sun Jun 22 , 2025
  अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई    बिलासपुर ।  अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 महिलाओं तथा 3 पुरुषों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों की शराब ,उपकरण और बर्तन जब्त किया है। बड़ी मात्रा में शराब जब्त करने […]

You May Like

Breaking News