वार्ड नंबर 35 नागोराव शेष नगर किलावार्ड जूना बिलासपुर सामान्य सीट से ज्यादातर चुनाव में ब्राम्हण प्रत्याशी ही पार्षद बने है ,क्या इस बार भी भाजपा किसी ब्राम्हण दावेदार को टिकट देगी?

बिलासपुर। वार्ड नंबर 35 नागोराव शेष नगर किलावार्ड जूना बिलासपुर सामान्य सीट में  जातिगत वोट बहुत बड़ा फैक्टर है । इस वार्ड में बीते 30 साल के चुनाव में सर्वाधिक बार ब्राम्हण प्रत्याशी चुनाव जीते है यों  कहें कि यह वार्ड जनप्रिय चेहरा या ब्राह्मण समाज के प्रत्याशी की  जीत की गारंटी देता है ।

इस वार्ड के बीते 30 साल के चुनावी इतिहास पर गौर करें तो वर्ष 1984 में विजय पाण्डेय (कांग्रेस) ने जनता दल के होरीलाल देवांगन को हराया था तब आज जितना बड़ा ही वार्ड था,1999 में गोदावरी शेष (भाजपा)ने सीता गुप्ता (कांग्रेस)को,2004 में आदेश पाण्डेय (निर्दलीय) ने यशवंत गुप्ता (भाजपा) को हराया था तो 2014में अतुल बापते (भाजपा) ने सीमा पाण्डेय (कांग्रेस) को हराया था मजे की बात यह है कि क्षेत्र बड़ा हो या छोटा किलावार्ड के ब्राह्मण समाज के ही प्रत्याशियों ने चार बार जीत दर्ज की थी जिसमें भाजपा ने दो बार तो कांग्रेस और निर्दलीय ने एक एक बार जीत हासिल किया था। गुप्ता समाज समाज से प्रत्याशी रहे भाजपा से दो बार तो कांग्रेस से एक बार हार का स्वाद ले चुकी है वहीं देवांगन समाज से चार बार भाजपा प्रत्याशी हारे हैं तो सिर्फ एक बार धनराज देवांगन (कांग्रेस) से तो दो बार ओम प्रकाश देवांगन (भाजपा) से जीत हासिल किया है, यादव समाज से दो बार जीत दर्ज हुई है एक बार भाजपा से मटरू यादव तो एक बार कांग्रेस से प्रियंका यादव जीते हैं वहीं एक बार धोबी समाज से रामदुलारे रजक ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की है कुल मिलाकर ब्राम्हण समाज के समर्थन या ब्राम्हण समाज का चेहरा ही यहां जीत हासिल करने का फार्मूला है वर्तमान चुनाव में सीट सामान्य हुआ है भाजपा से ब्राम्हण समाज के सूरज धर दीवान और गुप्ता समाज के आशीष गुप्ता टिकट की दौड़ में हैं तो वहीं कांग्रेस से सीमा पाण्डेय , राजीव गुप्ता और आदेश पाण्डेय जोर आजमा रहे हैं सूरज धर दीवान ,सीमा पाण्डेय और आदेश पाण्डेय तीनों ही प्रत्याशी किलावार्ड से ही हैं जिसमें कांग्रेस से सीमा पाण्डेय एक बार हार चुकीं हैं तो आदेश पाण्डेय निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं, भाजपा से सूरज धर दीवान को पहली बार मौका मिल सकता है चूंकि पिछले 20 सालों में दो बार वह भाजपा के टिकट से वंचित रह चुके हैं और इस बार भाजपा से सबसे दमदार और अकेले ब्राम्हण प्रत्याशी के होने से टिकट के प्रबल दावेदार हैं अब देखना ये होगा कि भाजपा और कांग्रेस में से कौन ब्राम्हण कार्ड खेलते हैं और इस फॉर्मूले से प्रत्याशी चुनते हैं और जीत हासिल करते हैं ।फ़िलहाल  प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस ,भाजपा में मंथन चल रहा है । भाजपा में तो प्रत्याशी का नाम फाइनल भी हो गया है लेकिन आधिकारिक तौर पर घोषणा 25 जनवरी को हो जाने की पूरी उम्मीद है। 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा पार्षद और महापौर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा 48 घंटे के भीतर!भाजपा का जनाधार सरकंडा क्षेत्र में काफी मजबूत तो महापौर प्रत्याशी भी यही से क्यों नहीं?!

Thu Jan 23 , 2025
बिलासपुर । महापौर और पार्षद का चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के लिए अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण है । कांग्रेस का तो पता नहीं लेकिन भारतीय जनता पार्टी अगले 48 घंटे के भीतर प्रत्याशियों के नामों की अधिकृत घोषणा कर सकती है । कल रायपुर में भाजपा संगठन के तमाम […]

You May Like

Breaking News