:
उप मुख्यमंत्री अरुण साव तो वित्त मंत्री ओपी चौधरी से दो कदम आगे निकले और दावा किए मोदी का जीएसटी फैसला आज़ाद भारत का सबसे बड़ा टैक्स रिफार्म है
बिलासपुर । गुरुवार का दिन शहर के गोल बाजार , सदर बाजार के व्यापारियों के लिए उल्लेखनीय रहा क्योंकि उनके पास अलग अलग ही सही प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी और उप मुख्यमंत्री अरुण साव तथा बिल्हा के विधायक धरम लाल कौशिक पहुंचे और जी एस टी में सुधार के फायदे गिनाए ।उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने तो बिलासपुर के व्यापारियों के साथ जीएसटी बचत उत्सव पर मुंह मीठा कर बधाई दी और यहां तक कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए जीएसटी के दो नए स्लैब का ऐतिहासिक फैसला उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दे रहा है और इससे बाजार में उत्साह का माहौल है।
व्यापारियों ने उप मुख्यमंत्री को बताया कि उत्सव के पहले ही दिन उपभोक्ताओं ने जमकर खरीदारी की। हजारों कारों की बिक्री दर्ज हुई, वहीं कपड़े, सीमेंट और इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदारी में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। कई उत्पादों की वेटिंग लिस्ट बन चुकी है। व्यापारियों ने कहा कि त्योहारों में लोग पहले से बचत कर रहे थे, लेकिन अब “बचत पर भी बचत” हो रही है।
साव ने कहा कि यह निर्णय आज़ाद भारत का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म है, जिसका लाभ सीधे 140 करोड़ देशवासियों तक पहुंच रहा है। जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती दी है और राजस्व वृद्धि के साथ पारदर्शिता आई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों में भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं, करोड़ों परिवारों को आवास और स्वास्थ्य सुविधाएं मिली हैं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने भी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी बचत उत्सव उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
अमर अग्रवाल बुधवार बाजार के व्यापारियों से मिले
उधर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने आज बुधवारी बाजार बिलासपुर में व्यापारियों एवं आमजनों के बीच पहुॅचकर संवाद किया और कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती का सीधा लाभ आमजन को मिलेगा। इससे बाजार में नई ऊर्जा का संचार होगा। यह निर्णय सरकार की जनकल्याणकारी सोच को दर्शाता है। श्री अग्रवाल ने दुकानों पर जीएसटी के फायदें का स्टीकर चस्पा किये।




