भाजपा पार्षद और महापौर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा 48 घंटे के भीतर!भाजपा का जनाधार सरकंडा क्षेत्र में काफी मजबूत तो महापौर प्रत्याशी भी यही से क्यों नहीं?!

बिलासपुर । महापौर और पार्षद का चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के लिए अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण है । कांग्रेस का तो पता नहीं लेकिन भारतीय जनता पार्टी अगले 48 घंटे के भीतर प्रत्याशियों के नामों की अधिकृत घोषणा कर सकती है । कल रायपुर में भाजपा संगठन के तमाम रणनीतिकारों और पर्दे के पीछे रहकर  रिमोट चलाने वाले नेताओं की अहम बैठक रखी गई है जिसमें तमाम दावेदारों के नामों और उस क्षेत्र के नेताओं की राय पर मंत्रणा के बाद निर्णय लिया जाएगा।  अभी  तो दावेदारों के नाम को लेकर रार मची हुई है । हर दावेदार को उम्मीद है टिकट उसे ही मिलेगी । रहा सवाल बिलासपुर नगर निगम के महापौर प्रत्याशी का तो सरकंडा अरपा पार से महापौर प्रत्याशी देने की मांग ने जोर पकड़ लिया है । बिलासपुर नगर निगम के करीब 23 वार्ड सरकंडा क्षेत्र में आता है उसमें भी 17 वार्ड बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में आता है । सरकंडा के इन वार्डो में भाजपा की पकड़ इतनी मजबूत है कि हर विधानसभा चुनाव यही कहा जाता है कि विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कोई भी प्रत्याशी यदि सिर्फ सरकंडा क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर वोटरों को अपने पक्ष में कर लेने में सफलता हासिल कर ले तो पूरे बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में वोट के लिए घूमना नहीं पड़ेगा ।भाजपा की जड़ें सरकंडा क्षेत्र में काफी मजबूत हो चुकी है ऐसी स्थिति में सरकंडा क्षेत्र से  महापौर प्रत्याशी की मांग में कोई बुराई नहीं दिखती।

भाजपा नेतृत्व किसे महापौर प्रत्याशी घोषित करता है यह तो 48 घंटे के भीतर स्पष्ट हो जाएगा लेकिन जिस तरह भाजपा ने यह स्पष्ट किया है कि चुनाव घोषणा पत्र जनता की राय लेकर बनाया जाएगा तो उसी तरह  महापौर प्रत्याशी के  चयन  में भी जनता की राय को  अनदेखी नहीं किया जाना चाहिए ,ऐसी स्थिति में तो बिल्कुल नहीं जब महापौर का चुनाव सीधे जनता के वोट से डिसाइड होना है । कभी कभी वोटरों की मंशा के अनुरूप पार्टियां निर्णय नहीं लेती तो नुकसान भी उठाना पड़ता है ।इसका एहसास नतीजे आने के बाद होता है । बिलासपुर नगर निगम का विभाजन होकर देर सबेर सरकंडा aarpa पार को निगम का दर्जा मिलना है (जैसा कि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था ) तो कम से कम एक बार सरकंडा पार से  भाजपा को महापौर का   प्रत्याशी देने में विचार करना चाहिए ।

राजनीति में दखल रखने वाले  सरकंडा क्षेत्र के कुछ रणनीतिकारों का मानना है कि भाजपा यदि सरकंडा क्षेत्र से महापौर प्रत्याशी किसी कारणवश नहीं दे पाती है तो निगम चुनाव में भाजपा के वोट प्रभावित हो सकते है । बहरहाल सभी दावेदारों को अगले 48 तक इंतजार तो करना ही पड़ेगा ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*6 वार्डों में कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने ली बैठक ,ब्लॉक 2 से 10 वार्डों में कांग्रेस को जीताने के लिए बनी रायशुमारी*

Fri Jan 24 , 2025
बिलासपुर।   नगर निगम चुनाव के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 में आज पार्षद पद के उम्मीदवार के लिए आज 6 वार्डो में बैठक हुई । जिसमें कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला एवं पर्यवेक्षक पूर्व महापौर राजेश पांडे पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने बंद कमरे में टिकट के दावेदारों […]

You May Like

Breaking News