
रजनेश सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मस्तुरी शूटआउट के आरोपियो को पकड़ने में बिलासपुर पुलिस को मिली बडी सफलता।
* आपसी रंजिश एवं वर्चस्व की लड़ाई के कारण षडयंत्र रचकर फायर आर्म्स का उपयोग कर बडी घटना को अंजाम देने दिया था
* आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल व देशी कट्टा जप्त ।
ए.सी.सी.यू. बिलासपुर (सायबर सेल) व थाना मस्तूरी की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात हमलावरो की शिनाख्ती में 100 से अधिक सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली गई जिसके माध्यम से अज्ञात हमलावरो की कड़ी से कडी जोडते हुये पुलिस पहुँची आरोपियो तक।
नाम आरोपी –
01 विश्वजीत अनंत पिता स्व बलराम अनंत उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा थाना मस्तूरी
02. अरमान उर्फ बलमजीत अनंत पिता स्व. बलराम अनंत उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा थाना मस्तूरी
3. चाहत उर्फ विक्रमजीत स्व बलराम अनंत उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा थाना मस्तूरी
04. मोहम्मद मुस्तिकीम उर्फ नफीस पिता मोहम्मद मुख्तार उम्र 29 साल निवासी ग्राम भारतीय नगर वार्ड नंबर 24 एल.ए.गली तैयबा चौक, मस्जीद के सामने थाना सिविल लाईन बिलासपुर
05. मोहम्मद मतीन उर्फ मोन्टु पिता मोहम्मद मुख्तार उम्र 22 साल निवासी अटल आवास कोनी थाना कोनी
06. 02 विधि से संर्घषरत किशोर।
बरामद सामग्री :-01. देशी पिस्टल 02 नग, देशी कट्टा 01 नग,मैगजीन 05 नग, जिंदा कारतूस 04 नग, फायर आर्म्स से चला हुआ कुल 13 नग खाली खोखा (कारतूस),06. फायर आर्म्स से चला हुआ बुलेट 10 नग. मोबाईल फोन 05 नग।

बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस तारीफे काबिल है जिसने मस्तूरी में कल हुए गोलीकांड के मामले को सुलझा लिया है । पुलिस ने दो नाबालिग समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों में बिलासपुर और कोनी के भी युवक है। गोलीकांड को अंजाम देने वाला कांग्रेस का निष्कासित नेता है ।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि मस्तुरी के नितेश सिंह (इस प्रकरण का प्रार्थी) व मुख्य आरोपी विश्वजीत अनन्त के परिवार के मध्य मस्तुरी क्षेत्र में जमीन के कय विकय, अतिक्रमण करने तथा राजनैतिक वर्चस्व कायम करने को लेकर विवाद चला आ रहा था। इसके पूर्व दोनों पक्षो के द्वारा एक दुसरे के विरूद्ध मस्तुरी तथा सिविल लाईन थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया जा चूका है। आरोपी विश्वजीत अनन्त नितेश सिंह एवं उसके परिजनो तथा साथीयों को जान से मारने की नियत से अपने भाई तथा अन्य आरोपीगणो के साथ मिलकर षडयंत्र किया. उसको मालूम था कि नितेश सिंह रोज शाम को मस्तूरी जनपद पंचायत कार्यालय के सामने अपने साथियों के साथ बैठता है इसकी रेकी की गई तथा 25 अक्टूबर को भी मारने का प्लान बनाया था जो किसी कारण वश प्लान सफल नारी हो पाया था इसके बाद 28/10/2025 को लगभग 06 बजे शाम उक्त आरोपीगणो ने दो मोटर सायकल में आकर घटना स्थल मेन रोड मस्तूरी में नितेश सिंह व जनके साथियों के उपर फायर आर्म्स से लगातार फायर किये जिससे मौके पर उपस्थित नितेश सिंह के साथियों राज सिंह व चन्द्रभान सिंह को गोली लगने से घायल हो गये जिन्हे तत्काल उपचार हेतु अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवेचना में यह तथ्य सामने आया है कि जमीन दलाल तारकेश्वर पाटले ने विश्वजीत को 01 लाख रु नगद दिया है जिसे विश्वजीत अनन्त ने आरोपियों में वितरित किया है. इसकी तस्दीक की जा रही है। प्रकरण में अन्य आरोपी शामिल हो सकते है सभी की भूमिका के संबंध में विवेचना की जा रही है तथा सभी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Thu Oct 30 , 2025
डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा भारत वर्ष उत्सव मंगल हर्ष पर्व का देश है, जीवन के प्रति समाज देश के प्रति आशा, आस्था, जिगीषा, जिजीविषा का विशेष आग्रह है. इसीलिए नव संवत्सर का आरंभ ही वर्ष प्रतिपदा से होता है। आई-दूज यम द्वितीया, अक्षय तृतीया, गणेश चतुर्थी, नाग पंचमी, हलषष्ठी, संतान […]