
बिलासपुर। जिला ,शहर कांग्रेस में आखिर हो क्या रहा है ?किसी को सिर्फ नोटिस तो कई को बिना नोटिस के ही तत्काल पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई !इतनी फुर्ती और मेहनत प्रत्याशियों को जिताने में लगाते तो लोकसभा ,विधानसभा के चुनाव में पार्टी की बुरी हालत नहीं होती ।
एक शिकायत मात्र से प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ,महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और कुछ अन्य लोगों को सीधा पार्टी से निष्कासन के पीछे गुटीय राजनीति और बदनीयती ही झलकती है ।ऐसे में तो पार्टी ही बर्बाद हो सकती है। सवाल यह है कि ऐसी कार्रवाई के पहले क्या संगठन के बड़े पदाधिकारियों से राय मशवरा ली गई थी? निष्कासन किए गए लोग एक गुट विशेष के है या सीधे तौर पर कहें तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थक है ।
सवाल उठता है कि भूपेश समर्थक लोगों को निपटाने के लिए किसी ने सुपारी तो नहीं दे दी है?एक शिकायत करने वाला नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत का समर्थक है और महंत के सिफारिश पर ही उसे पार्षद की टिकट मिली है । वार्ड में उसकी क्या स्थिति है यह तो पता नहीं लेकिन उसके एक शिकायत से कई पदाधिकारी को शहर अध्यक्ष ने एक झटके में सीधे 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का फरमान जारी कर दिया लगता है इन कारवाइयों के बाद कांग्रेस में बवाल मचना तय है और निशाने पर पी सी सी अध्यक्ष से लेकर जिला और शहर कांग्रेस के अध्यक्ष होंगे ।
डा महंत समर्थक एक और नेता है जो अपने को कई राज्यों का प्रभारी बताता है और हर चुनाव में वह टिकट मांगता है लेकिन पार्टी के लोग हर बार उसकी उपेक्षा कर देते है। अभी नगरीय निकाय चुनाव में एक प्रत्याशी की शिकायत पर इस महंत समर्थक नेता को सिर्फ नोटिस जारी किया गया । उसके खिलाफ फटाफट कोई कार्रवाई करने से जिला कांग्रेस के नेताओं की शायद हिम्मत नहीं हुई या फिर कार्रवाई करना इनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है । ऐसा नहीं है कि जिला और शहर अध्यक्ष के खिलाफ कोई शिकायत नहीं करता लेकिन पी सी सी ऐसी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेती ।
जो भी हो बिलासपुर जिला और शहर कांग्रेस में बड़ा बवाल होने की पूरी गुंजाइश दिख रही है । भाजपा के नेता कांग्रेस में हो रही फजीहत का खूब मजा ले रहे हैं
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Fri Feb 14 , 2025
बिलासपुर । जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण और शहर जिला कमेटी के अध्यक्ष ने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ,महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सीमा पांडे और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बिना नोटिस जारी किये 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है । इस कार्रवाई से […]