कानपुर और लखनऊ एयरपोर्ट की दूरी 80 किलोमीटर फिर भी दोनों जगह 4c एयरपोर्ट,
पूरे देश में 10 एयरपोर्ट 120-130 किमी की दूरी पर
बिलासपुर 19 अप्रैल हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने रायपुर एयरपोर्ट से बिलासपुर एयरपोर्ट की दूरी 125 किलोमीटर होने के आधार पर एक और 4 C एयरपोर्ट ना बनाने के बहाना बनाने वालों को तथ्यों के आधार पर कड़ा जवाब दिया है। सर्वप्रथम तो एक 4 सी एयरपोर्ट के 150 किलोमीटर की दायरे में नया एयरपोर्ट ना बनाने की नीति बहुत पुरानी है जिसे केंद्र सरकार स्वयं बदलाव करने वाली है और इसके अलावा भी यह नीति उन प्रस्तावों पर लागू होती है जहां पर बिना किसी एयरपोर्ट के पूरी तरह नया एयरपोर्ट शून्य से जमीन अधिग्रहण करके बनाए जाने वाला हो। ऐसे एयरपोर्ट को ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट कहते हैं जबकि पहले से स्थित एयरपोर्ट को अपग्रेड और विकसित करने के प्रोजेक्ट को ब्राउन फील्ड प्रोजेक्ट कहा जाता है।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि स्वयं केंद्र सरकार इस नीति के विपरीत कई नए एयरपोर्ट विकसित कर चुकी है समिति ने उदाहरण देते हुए बताया कि कानपुर का एयरपोर्ट जहां से आज मुंबई हैदराबाद बेंगलुरु कोलकाता सभी जगह उड़ाने उपलब्ध है वह एयरपोर्ट लखनऊ एयरपोर्ट से महज 80 किलोमीटर दूर है। इसी तरह प्रयागराज और वाराणसी का एयरपोर्ट के बीच दूरी 125 किलोमीटर के लगभग है और दोनों 4 C एयरपोर्ट हैं।
समिति ने और उदाहरण देते हुए बताया कि तमिलनाडु में मदुरई त्रिचि और सेलम के एयरपोर्ट एक दूसरे से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर है और इनमें त्रिचि का एयरपोर्ट एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। सेलम से 150 किलोमीटर की दूरी पर कोयंबतूर में एक और 4c एयरपोर्ट संचालित है। समिति ने कहा कि दिल्ली के नोएडा में जेवर का नया एयरपोर्ट मुंबई में नवी मुंबई का नया एयरपोर्ट एक दूसरे से महज 60 किलोमीटर की दूरी पर है। अतः किसी एयरपोर्ट से दूरी कोई पैमाना नहीं है जिसके आधार पर एयरपोर्ट विकसित किया जा रहे हो।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि रायपुर की पक्षधर लोगों में हमेशा इस बात की चिंता है कि बिलासपुर का विकास अगर तेजी से हुआ तो उससे रायपुर के हितों को चोट लगेगी। बिलासपुर अंचल हमेशा से रायपुर अंचल के इस रवैया का विरोध करता रहा है और रेलवे जोन के मामले में हो या हाई कोर्ट के मामले में उसने संघर्ष करके अपना लक्ष्य हासिल किया है। आज एयरपोर्ट के मामले में भी बिलासपुर के नागरिक और समिति किसी संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी और 4c एयरपोर्ट बिलासपुर का हक है उसे वह लेकर रहेगी।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से सर्वश्री बद्री यादव रामा बघेल रवि बनर्जी अनिल गुलहरे चित्रकांत श्रीवास केशव गोरख प्रतीक तिवारी राकेश शर्मा देवेंद्र सिंह ठाकुर गोपाल दुबे मोहन जायसवाल महेश दुबे टाटा मनोज श्रीवास दीपक कश्यप संतोष पीपलवा शिरीष कश्यप रणजीत सिंह खनूजा शिवा मुदलियार समीर अहमद बबला विजय वर्मा मनोज तिवारी अशोक भंडारी विजय केसरवानी चंद्रप्रकाश जायसवाल विजय तिवारी दिनेश कश्यप अकील अली मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

