बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान खींचने के लिए समिति ने अनूठे आंदोलन की घोषणा की
बिलासपुर । बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट को 4सी एयरपोर्ट में बदलने के लिए केंद्र सरकार से 300 करोड रुपए के अनुदान की मांग और रनवे विस्तार के लिए सेना के कब्जे वाली जमीन में से 300 एकड़ जमीन एयरपोर्ट प्रबंधन को दिए जाने की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान खींचने के लिए हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने एकदम अनूठे आंदोलन की घोषणा की है।
समिति ने बताया कि कल शनिवार शाम धरना स्थल पर समिति और सहयोगी संगठन 300 दिए प्रज्वलित करेंगे। दियों की संख्या 300 इसलिए ही रखी गई है जिससे कि केंद्र से मांगा गया अनुदान 300 करोड रुपए और रनवे विस्तार के लिए आवश्यक जमीन 300 एकड़ का साफ संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक जाए।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि समिति का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से स्वयं मिलकर ज्ञापन देने इच्छुक है परंतु मांगे जाने पर भी समय नहीं मिल रहा है। जाहिर है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम और प्रवास अल्प समय के लिए है और इस दौरान वे अत्यंत व्यस्त रहेंगे। परंतु उसके बाद भी समिति यह पूरा प्रयास करेगी कि बिलासपुर में हवाई सुविधा विस्तार संबंधी जनहित की मांग उन तक अवश्य पहुंचे।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों करोड रुपए की लागत से बिजली संयंत्र रेल लाइन आदि के शिलान्यास और लोकार्पण के लिए आ रहे हैं। बिलासपुर और छत्तीसगढ़ का अनुभव बताता है कि यह सारे बिजली संयंत्र और रेल प्रोजेक्ट वस्तुत छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा और ऊर्जा को अन्य राज्यों में स्थानांतरित करने के काम आते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य को और बिलासपुर संभाग को इसका कोई विशेष लाभ अभी तक नहीं हुआ है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बताया कि एनटीपीसी के द्वारा अपने सामुदायिक कल्याण फंड से एक ट्रिपल आईटी छत्तीसगढ़ में बनवाया है पर उसे नया रायपुर में बनाया गया। जबकि उसे बिलासपुर या कोरबा में बनाया जाना चाहिए था। समिति ने कहा कि एसईसीएल और एनटीपीसी अकेले १५० और १५० करोड़ देकर बिलासपुर एयरपोर्ट की आवश्यकता पूरी कर सकते हैं। परंतु इन कंपनियों के द्वारा कभी भी बिलासपुर के हित में बड़े फैसले नहीं लिए गए।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया के दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम संध्या 6:00 बजे महा धरना स्थल पर होगा जबकि सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होने वाला महा धरना यथावत रहेगा। समिति ने सक्रिय नागरिकों युवाओं महिलाओं और सहयोगी संगठनों को आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Fri Mar 28 , 2025
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहभट्टा में किन किन विकास कार्यों का उद्घाटन,शिलान्यास,शुभारंभ करेंगे इसको लेकर आमजन में काफी उत्सुकता है क्योंकि प्रशासन द्वारा इस बारे में अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं किया गया है । इसी बीच आमंत्रण कार्ड छप कर […]