
प्रयागराज में दो बार कठोर कारावास की मिली सजा- चन्द्र प्रकाश बाजपेयी
बिलासपुर । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संगठन द्वारा माह के प्रथम रविवार को 10 मिनट सेनानियों के नाम कार्यक्रमq के तहत 7 दिसम्बर प्रथम रविवार नगर के महान क्रांतिकारी ध्वज वाहक स्व श्यमानंद वर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने कहा कि सबसे पहिले मै उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के महान व्यक्तित्व को नमन करता हूँ जिन्होंने भारत की आज़ादी की लड़ाई लड़ी उसी कड़ी में नगर के नवजवान योद्धा स्व श्यामानंद वर्मा ने मात्र 21 वर्ष की छात्र आयु में आज़ादी के लिये प्रयाग राज में उन्हें दो बार कठोर कारावास की सजा मिली उन्हें लोहे की ज़ंजीरो से बांध कठोर यातना दी गई। उन्हें बिलासपुर गोड़पारा घर से भी गिरफ़्तार किया गया । वे राष्ट्रभक्त सेनानी थे।
ज़िला अध्यक्ष डॉ शकुंतला जितपुरे ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके योगदान की लम्बी चर्चा की उन्होंने हर एक उत्तराधिकारी से अपील की आगामी बैठक में पाँच पाँच परिवार ज़नो को जोड़े आज हर युवाओं को देश के अमर शहीद की गाथा,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान का स्मरण कराने की ज़रूरत है ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता साहित्यकार सतीश जायसवाल,समाजसेवी आनन्द मिश्रा ने बताया कि देश की आज़ादी में बिलासपुर के वीर सेनानियों की लम्बी सूची है । देश के प्रथम राष्ट्रीय कवि माखन लाल चतुर्वेदी को यहीं गिरफ़्तार कर बिलासपुर जेल में रखा गया उनकी याद को बनाए रखने बैरक को स्मारक घोषित करने की ज़रूरत है। उन्होंने वन्दे मातरम् उद्यान नाम पट्टिका बनाने बधाई देते हुये उसके सतत संरक्षण आयोजन हेतु अनुरोध किया। आनंद मिश्रा ने आंदोलन में भाग लेने वाले योद्धाओं को उनके योगदान को स्मरण कराने आज की पीढ़ी को आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम का प्रारम्भ राष्ट्रीय ध्वजवंदन,सेनानी स्व श्यामानंद वर्मा,वीर नारायण सिंह बिंझवार,ठाकुर प्यारे लाल सिंह.भारत माता जी के चित्र पर उत्तराधिकारी संगठन के संरक्षक ई रमेंद्र राव बाबा,अध्यक्ष डॉ शकुंतला जितपुरे,,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चन्द प्रकाश बाजपेयी,इंदर टहलियानी,अशोक रज्जन,प्रताप रज्जन वर्मा,श्रीमती प्रतिमा शुक्ला,डॉ उषा किरण बाजपेयी,डॉ रश्मि जितपुरे ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की । कार्यक्रम आयोजक अशोक रज्जन वर्मा ने बतलाया नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मरण कार्यक्रम के तहत आज नगर के उत्तराधिकारी परिवार के सदस्य संस्था के निर्देशानुसार प्रति माह प्रथम रविवार 10 मिनट अमर शहीदों के नाम के तहत आज नगर के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूज्य दादा स्व श्यामानंद वर्मा जी की 107 वीं जयंती उन्हें स्मरण किया गया ।आज उनके निवास में उनके परिजन अशोक रज्जन.प्रताप रज्जन वर्मा,कुमुद वर्मा, श्रीमती पुष्पलता वर्मा ने उनकी 107 वी जयंती पर उनके त्याग बलिदान का स्मरण उनके निवास गोंड़पारा में किया गया ।आगामी बैठक नव वर्ष 4 जनवरी 26 को वन्दे मातरम् उद्यान में आयोजित होगी।
*उत्तराधिकारी सदस्य डॉ आर ऐ शर्मा,श्रीमती प्रतिमा शुक्ला,डॉ उषा किरण बाजपेयी,इंदर टहलियानी,अनिल तिवारी,शिवा मिश्रा ने कहा कि नगर की महान विभूतियों को हम कैसे जीवित रखें ताकि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिल सके इस दिशा में काम की आवश्यकता है।
उक्त अवसर पर सेनानियों के उत्तराधिकारी ने अपने अपने विचारों से उत्तराधिकारी परिवार जनो को अन्य राज्यों में प्राप्त सुविधाओं के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के लिये विचार विमर्श किया गया एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल के प्रयास से नगर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्मरण में सेवा सदन एवं पुराने बस स्टेंड से शिव टाकीज रोड नव निर्मित वन्दे मातरम् उद्यान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन लेख एवं नाम पट्टिका लगाने नगर विधायक अमर अग्रवाल का सभी उत्तराधिकारियों ने हर्ष ध्वनि से स्वागत किया। ।बैठक में नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी परिवार के सदस्य सर्व श्री ई रमेंद्र राव बाबा,डॉ शकुंतला जितपुरे,प्रतिमा शुक्ला,चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,,,डॉ उषा किरण बाजपेयी,अनिल तिवारी,इंदर टहलियानी,डॉ रश्मि जितपुरे,श्वेता पाण्डेय,के के वर्मा,संतोष पिपलवा,अमित जौहरी,सतीश जायसवाल,प्रताप रज्जन वर्मा.श्रीमती कुमुद वर्मा,दिव्य प्रकाश दुबे टिंकू.आर एन राजपूत,उत्कर्ष ओत्तलवार.अशोक रज्जन वर्मा,पुष्पलता वर्मा,प्रशांत सिन्हा.जगदीश सिन्हा,राम नारायण पटेल सहित काफ़ी संख्या में सेनानी परिवार उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन चन्द्र प्रकाश बाजपेयी एवं आभार अशोक रज्जन वर्मा ने व्यक्त किया । जल पान उपरांत सभा विसर्जित हुई आगामी बैठक नूतन वर्ष माह के प्रथम रविवार 4 जनवरी 2026 को वन्दे मातरम् उद्यान में प्रातः 10-00 बजे ध्वजारोहण से आयोजित होगी।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Mon Dec 8 , 2025
बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह तो संपन्न हो गया लेकिन कई अनसुलझे प्रश्न भी छोड़ गया है । वि वि की स्थापना जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए की गई थी आज उन उद्देश्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। छत्तीसगढ़िया लोगों का बाहरी लोगों द्वारा खुलकर […]