गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । बीते दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने पूरे जिले सहित आसपास के इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी मानी जाने वाली अरपा नदी इस समय अपने पूरे उफान पर है। पेंड्रा से लेकर बिलासपुर तक अरपा नदी पाटों-पाट बह रही है, जिससे क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
बारिश की तीव्रता का असर इतना गंभीर है कि गौरेला, पेंड्रा और मरवाही से बिलासपुर तक पहुंचने वाले सभी प्रमुख मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गए हैं। मुख्य सड़कों पर जलभराव और पुल-पुलियों के ऊपर से बहते पानी के कारण भारी वाहनों के साथ-साथ दोपहिया और चारपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।वैकल्पिक मार्ग भी बंद
स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों द्वारा उपयोग में लाया जा रहा वैकल्पिक मार्ग — पीपरखूंटी-मरही माता-खोगसरा होकर बिलासपुर — अब बंद हो चुका है। इस मार्ग पर भी अरपा नदी की सहायक धाराएं पाटों-पाट बह रही हैं, जिससे यहां से भी किसी प्रकार की आवाजाही संभव नहीं रही।
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, और बिगड़ेगी स्थिति
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेताया है कि अगले कुछ घंटों में और तेज बारिश होने की संभावना है, जिससे स्थिति और अधिक भयावह हो सकती है
: बारिश का रेल यातायात पर असर, ट्रेनों की रफ्तार थमी — कई ट्रेनें घंटों देरी से
गौरेला पेंड्रा मरवाही क्षेत्र में जारी भारी बारिश का असर अब रेल यातायात पर भी दिखने लगा है। बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग से गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज जिन प्रमुख ट्रेनों पर बारिश का असर देखा गया, उनमें शामिल हैं:
इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (18233) – 01 घंटा 23 मिनट देरी से
शहडोल-बिलासपुर मेमू (68739) – 01 घंटा 54 मिनट देरी से
बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (18234) – 18 मिनट देरी से
पूरी-वलसाड़ एक्सप्रेस (22910) – 03 घंटे 35 मिनट देरी से
शालीमार-भुज एक्सप्रेस (22830) – 08 घंटे 24 मिनट देरी से
पूरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस – 05 घंटे 36 मिनट देरी से

