चुचुहियापारा में अवैध शराब व्यापार एवं असामाजिक गतिविधियों में लगे 5 आरोपी गिरफ्तार

 

 बिलासपुर । थाना सिरगिट्टी के अंतर्गत स्थित गणेश नगर चुचुहियापारा क्षेत्र में अवैध शराब के विक्रय तथा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त क्षेत्र में विगत कुछ समय से अवैध गतिविधियों की प्राप्त हो रही गोपनीय सूचनाओं एवं स्थानीय नागरिकों की शिकायतों के आधार पर थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई।

पुलिस कार्रवाई के दौरान कुल पाँच व्यक्तियों को चिन्हित किया गया, जिनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम –

राम कुर्रे पिता हीरा कुर्रे

संजय लाल पिता सेवा लाल

बृजेश मिरी पिता अनजान मिरी

मूलचंद वर्मा पिता कुबेर वर्मा

अमर साहू उर्फ पप्पू घोड़ी, निवासी नयापारा, सिरगिट्टी

इसके अतिरिक्त शांति व्यवस्था भंग करने एवं सामाजिक असंतुलन उत्पन्न करने जैसी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

 

यह संपूर्ण कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न की गई। थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सतत निगरानी एवं विधिसम्मत कार्यवाही का क्रम निरंतर जारी रहेगा।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चेतना- छात्र जागरूकता अभियान" के तहत मोपका के शास.बहु.उच्च. माध्य .स्कूल में छात्राओं को जागरूक किया गया

Wed Jul 23 , 2025
   यातायात संदेशों के नारों के साथ मानव श्रृंखला बनाकर निकाले गए यातायात जागरूकता रैली कार्यक्रम में यातायात, महिला एवं बाल अपराध, साइबर अपराध, नशा मुक्ति, मोबाइल की लत, बुजुर्गों के अधिकार एवं सम्मान, पर्यावरण आदि अनेक विषय पर हुआ कार्यशाला   बिलासपुर। ।. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह दिशा […]

You May Like

Breaking News