कलेक्टर  संजय अग्रवाल ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं


बिलासपुर, 28 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को इत्मीनान से सुना और निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन भेजते हुए जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।

साप्ताहिक जनदर्शन में आज मोहम्मद रशीद कुरैशी ने विद्युत पोल हटाने के संबंध में आवेदन दिया। इस मामले को विद्युत विभाग के ईई देखेंगे। तखतपुर ब्लॉक के ग्राम घोरामार के सरपंच ने जल जीवन मिशन अंतर्गत बनाए गए पानी टंकी एवं बिछाए गए पाइप लाइन की जांच करने के लिए आवेदन दिया। इस मामले को पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता देखेंगे। राजकिशोर निवासी श्रीमती ऊषा बाई कश्यप ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने की मांग की। इस मामले को आयुक्त नगर निगम देखेंगे।
बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बन्नाकडीह के सरपंच समेत अन्य लोगों ने राशन समय पर नहीं मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने आवेदन खाद्य नियंत्रक को भेजते हुए समस्या का निदान करने कहा। इसी ग्राम पंचायत क्षेत्र के शासकीय भूमि पर अवैध मकान निर्माण की शिकायत ग्रामीण ने की। इस मामले को एसडीएम बिल्हा देखेंगे। तखतपुर ब्लॉक के ग्राम दैजा निवासी विकास कुमार द्विवेदी ने शासकीय भूमि में अवैध कब्जे की शिकायत की। इस मामले को एसडीएम तखतपुर देखेंगे।

तिफरा निवासी श्रीमती सुनीता साहू ने विधवा पेंशन के लिए आवेदन दिया। इस मामले को समाज कल्याण विभाग देखेंगे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने चार्ज लेने के तुरंत बाद ली अफसरों की बैठक,कहा - सुशासन तिहार के आवेदनों का सार्थक निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता

Mon Apr 28 , 2025
  *शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा, प्रगति लाने दिए निर्देश* बिलासपुर, 28 अप्रैल/कलेक्टर संजय अग्रवाल ने चार्ज लेने के तुरंत बाद आज अधिकारियों की टीएल बैठक लेकर सुशासन तिहार सहित राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण को सर्वोच्च […]

You May Like

Breaking News