नमो भारत दिवस’ पर केंद्रीय राज्य मंत्री श् तोखन साहू ने भारत मण्डपम में किया शिरकत — कहा, “10,000 ई-बसें और 1,000 किमी मेट्रो नेटवर्क भारत को नेट जीरो 2070 की दिशा में अग्रसर कर रहे हैं”

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर 2025,आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री  तोखन साहू ने भारत मण्डपम, नई दिल्ली में आयोजित ‘नमो भारत दिवस’ समारोह में सम्मिलित हुए।

यह आयोजन भारत की पहली क्षेत्रीय तीव्र परिवहन प्रणाली (क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम – आरआरटीएस) ‘नमो भारत ट्रेनों’ की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव एवं एनसीआरटीसी के अध्यक्ष  कतिकीथाला श्रीनिवास, एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक  शलभ गोयल, निदेशकगण, अधिकारी, विशिष्ट अतिथि, कलाकार एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में श्री साहू ने कहा कि “नमो भारत केवल एक परिवहन परियोजना नहीं, बल्कि भारत की गति, गर्व और प्रगति का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि “स्वच्छ स्टेशन, सुसज्जित कोच और यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान — नमो भारत भारत की आत्मविश्वासी और आधुनिक पहचान को दर्शाता है।”

उन्होंने विशेष रूप से नमो भारत परियोजना में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी का उल्लेख करते हुए कहा कि “भारत की बेटियाँ आज न केवल ट्रेन चला रही हैं, बल्कि संचालन और प्रबंधन में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं, जो ‘महिला-नेतृत्व विकास’ की भावना को सशक्त बनाता है।”

श्री साहू ने बताया कि 82 किलोमीटर लंबा दिल्ली–गाज़ियाबाद–मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर शीघ्र ही पूर्ण रूप से चालू होने जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय यातायात में गति और सुविधा दोनों बढ़ेंगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि दिल्ली–अलवर, दिल्ली–पानीपत और दिल्ली–सोनीपत–रेवाड़ी जैसे नए कॉरिडोरों की योजना तेजी से आगे बढ़ रही है, जो क्षेत्रीय संतुलित विकास को प्रोत्साहित करेंगे।

श्री साहू ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में शहरी परिवहन प्रणाली में अभूतपूर्व परिवर्तन हो रहा है।” उन्होंने बताया कि भारत का मेट्रो रेल नेटवर्क अब 1,000 किलोमीटर से अधिक लंबा हो चुका है, जबकि लगभग उतनी ही लंबाई की परियोजनाएँ निर्माणाधीन हैं। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना (पीएम ई-बस सेवा) के तहत देशभर में 10,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें तैनात की जा रही हैं।

समारोह में मंत्री श्री साहू ने ‘नमो भारत सिग्नेचर ट्यून’ का शुभारंभ किया तथा एनसीआरटीसी वार्षिक पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और एकता का संदेश दिया गया। श्री साहू ने कलाकारों और परियोजना से जुड़े सभी कर्मियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि “नमो भारत भारत के आत्मनिर्भर, तेज़ और सतत विकासशील भविष्य का प्रतीक है।”

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संदेश के साथ ‘रन फॉर स्वदेशी’ मैराथन का आयोजन —

Mon Oct 13 , 2025
 केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर प्रेरक आयोजन* बिलासपुर।आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (भारत सरकार) तथा बिलासपुर लोकसभा सांसद  तोखन साहू  के 56वें जन्मदिन के अवसर पर बिलासपुर में एक विशेष कार्यक्रम ‘रन फॉर स्वदेशी’ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन फाउंडेशन फॉर एनर्जी कंज़र्वेशन […]

You May Like

Breaking News