राष्ट्र सेवा के साथ* *मानवता सेवा में भी आगे* सीआरपीएफ के  जवान ,रक्त दान करके मनाया सीआरपीएफ रेसिंग डे

 

*बिलासपुर। जहाँ लोग अपना ख़ास दिन केक काटकर और पार्टी करके मनाते है वही बिलासपुर के सीआरपीएफ के जवानों ने फॉर एक उदाहरण पेश किया मानवता का देश प्रेम का।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 87वें स्थापना दिवस तथा समूह केन्द्र बिलासपुर के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर को श्री राज कुमार, पु0अ0म0नि0, समूह केन्द्र, बिलासपुर के मार्गदर्शन में समूह केन्द्र अस्पताल बिलासपुर तथा पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन बिलासपुर, स्व: रवि शंकर शिक्षण प्रशिक्षण एवं जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वधान में व्यापक पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें समूह केन्द्र,बिलासपुर/वर्तमान में चल रहे डी आई जी प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं सहित 200 अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा अन्य कार्मिकों द्वारा मानवता के लिए रक्तदान किया गया । जिससे की जरूरत पड़ने पर आपातकालीन स्थिति में ब्लडबैंक के माध्यम से बल के सदस्य तथा कैम्प के बाहर अन्य जरूरतमंद को ब्लड दिया जा सके ।

आज सीआरपीएफ रेसिंग डे के पावन अवसर पर, सामाजिक संस्था ‘एक नया सवेरा’ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में देशभक्ति और मानवता की अनमोल मिसाल देखने को मिली। इस विशेष दिन पर सीआरपीएफ के वीर जवानों ने न सिर्फ़ बंदूक से देश की रक्षा का संकल्प दोहराया, बल्कि अपनी रगों का लहू देकर ज़िंदगी बचाने का वादा भी निभाया।

सैकड़ों सीआरपीएफ जवानों ने पूरे जोश, समर्पण और गर्व के साथ रक्तदान किया। यह कोई सामान्य रक्तदान शिविर नहीं था — यह एक जज़्बा था, एक भावना थी जो यह बताती है कि राष्ट्र की सेवा सिर्फ़ सीमा पर नहीं, बल्कि हर ज़रूरतमंद की साँसों तक पहुँच कर भी की जा सकती है।

एक नया सवेरा’ की संस्थापक पायल जी भावुक होकर कहती हैं —”आज हमने सिर्फ़ खून नहीं, उम्मीदें देखीं हैं… ये जवान जब रक्तदान कर रहे थे, तब ऐसा लग रहा था जैसे राष्ट्र की आत्मा मुस्कुरा रही हो। ये बूँदें किसी माँ की संजीवनी बनेंगी, किसी पिता की राहत और किसी बच्चे की ज़िंदगी बनेंगी।”

आज का दिन सिर्फ़ रेसिंग डे नहीं था — यह दिन था जब रक्त के कणों में देशभक्ति गूंज रही थी, जब ‘एक नया सवेरा’ ने जवानों संग मिलकर सैकड़ों ज़िंदगियों को एक नई सुबह दी।

यह आयोजन हमेशा याद रखा जाएगा — एक ऐसी सुबह के रूप में, जहाँ वर्दी ने सेवा का एक और रूप दिखाया।

इस अवसर पर श्री मनोज कुमार, कमाण्डेन्ट, डॉ अशलेशा कोहद (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), श्रीमती पायल लाठ /अध्यक्ष चंचल सलूजा सचिव श्री प्रसांत सिंह राजपूत उपाध्यक्ष रोनित अग्रवाल तथा उनके टीम के सदस्यगण, श्री नील कमल भारद्वाज, उप कमाण्ड (प्रशासन), श्रीमती नीलिमा नर्सरी, उप कमाण्ड (मंत्रालय), श्रीमती कल्पवती ठाकुर, (सहायक कमाण्डेन्ट), श्री सैलेन्द्र सिंह, सिमोनिया, (सहायक कमाण्डेन्ट), श्री विवेकानन्द प्रसाद (सहायक कमाण्डेन्ट), श्री जयप्रकाश भावसार, सहायक कमाण्ड (मंत्रालय), श्री सुनील कुमार पाण्डेय, सहायक कमाण्ड (मंत्रालय), पिंटू नर्सरी, सहायक कमाण्ड (मंत्रालय) तथा साथ में समस्त केन्द्र तथा चिकित्सालय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल बिलासपुर के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान एवं महिला उपस्थित थे ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अपनो से अपनी बात अब सोशल मीडिया के बजाय वार्डो में सीधे नागरिकों के बीच,शहर विधायक अमर अग्रवाल ने वार्डो में ली बैठक,सुनी समस्याएं और हल करने का वादा भी किया

Mon Jul 28 , 2025
बिलासपुर । डेढ़ साल तक सोशल मीडिया में अपनों से अपनी बात का सिलसिला जारी रखने और निवास स्थित दफ्तर  में आम जनता से मिलते रहने के बाद पूर्व मंत्री और शहर विधायक विधायक  अमर अग्रवाल  अब वार्डो में जाकर सीधे अपनो से अपनी बात की शुरुआत आज से की […]

You May Like

Breaking News