
यह दावा पूर्व मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए किया है ।
आज दोपहर जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री अग्रवाल ने कहा कि 5 साल के दौरान कांग्रेस ने बिलासपुर शहर की दुर्दशा कर दी है जिसको पटरी पर लाना है ।

उन्होंने कहा निगम की और सरकारी जमीन मनमाने तौर पर कौड़ियों के मोल बेच दिया गया ,शिकायतों तथा आंदोलन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन सरकार बदली तो ऐसे सारे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई । जमीन की बिक्री निरस्त की गई । जमीन खरीदने वाले कई लोग मेरे पास फरियाद लेकर आए।
उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी का पैसा एक हजार करोड़ रुपए ये लोग खर्च नहीं कर पाए,निगम के लोग सूची बनाकर अवैध कब्जा और अवैध निर्माण करने वालों के पास जाते थे उसके बाद दुबारा जाना भूल जाते थे,अधूरे काम की पूरी राशि मंजूर कर व्यापक भ्रष्ट्राचार किया जाता रहा।
श्री अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर शहर की जनता विकास चाहती है। वे भ्रष्ट्राचारियों को बर्दाश्त नहीं करने वाली।भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया है।हमने जनसंपर्क किया तो अधिकांश वार्डों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जनता भ्रष्ट्राचारियों को सबक सिखाएगी। चुनाव नतीजे आने दीजिए हम भरपूर बहुमत के साथ निगम में काबिज होंगे । कांग्रेस के प्रत्याशियों को कांग्रेसी ही हरवा रहे है वे खुद कह रहे है कि कांग्रेस के 15 से 20 प्रत्याशी ही जीतकर आ रहे है।



