नगर निगम में भाजपा महापौर और सर्वाधिक पार्षद जीत कर आ रहे,बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल का दावा

बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर में अभी तक के निर्वाचित महापौरों के जीत का रिकॉर्ड भाजपा महापौर प्रत्याशी तोड़ेगी और सर्वाधिक वोटो से चुनाव जीतेगी ।

यह दावा पूर्व मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए किया है ।

आज दोपहर जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री अग्रवाल ने कहा कि 5 साल के दौरान कांग्रेस ने बिलासपुर शहर की दुर्दशा कर दी है जिसको पटरी पर लाना है ।

उन्होंने बताया कि भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र के रूप में “अटल विश्वास” जारी किया है । प्रदेश और निगम का स्थानीय मुद्दा अलग अलग होता है लेकिन हमने अटल विश्वास में सारे मुद्दों का ध्यान रखा है ।श्री अग्रवाल ने कहा कि वे 5 साल को छोड़ दें तो 20 साल तक शहर का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें 15 साल मंत्री रहने का अवसर भी मिला लेकिन इतने सालों में बिलासपुर की ऐसी दुर्दशा कभी नहीं देखा। नगर निगम की संपत्ति बेचकर भ्रष्ट्राचार के नए नए तरीके अपनाए गए।निगम में जमा 76 लाख का एफ डी बिना काम के निकल जाता है और किसी को पता नहीं चलता। निगम के जनप्रतिनिधि को इस बात की जानकारी न हो ऐसे कैसे हो सकता है?

उन्होंने कहा निगम की और सरकारी जमीन मनमाने तौर पर कौड़ियों के मोल बेच दिया गया ,शिकायतों तथा आंदोलन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन सरकार बदली तो ऐसे सारे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई । जमीन की बिक्री निरस्त की गई । जमीन खरीदने वाले कई लोग मेरे पास फरियाद लेकर आए।

उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी का पैसा एक हजार करोड़ रुपए ये लोग खर्च नहीं कर पाए,निगम के लोग सूची बनाकर अवैध कब्जा और अवैध निर्माण करने वालों के पास जाते थे उसके बाद दुबारा जाना भूल जाते थे,अधूरे काम की पूरी राशि मंजूर कर व्यापक भ्रष्ट्राचार किया जाता रहा।

श्री अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर शहर की जनता विकास चाहती है। वे भ्रष्ट्राचारियों को बर्दाश्त नहीं करने वाली।भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया है।हमने जनसंपर्क किया तो अधिकांश वार्डों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जनता भ्रष्ट्राचारियों को सबक सिखाएगी। चुनाव नतीजे आने दीजिए हम भरपूर बहुमत के साथ निगम में काबिज होंगे । कांग्रेस के प्रत्याशियों को कांग्रेसी ही हरवा रहे है वे खुद कह रहे है कि कांग्रेस के 15 से 20 प्रत्याशी ही जीतकर आ रहे है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा ने अब रतन पुर के 3 मंडल पदाधिकारियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया

Tue Feb 4 , 2025
बिलासपुर।नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं को भाजपा लगातार पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा रही है । कल ही 27 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया था और आज रतनपुर नगर पंचायत का चुनाव लड़ने वाले भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बसंत […]

You May Like

Breaking News