*लिशा की कृति *दिव्य धरोहर*चक्रधर सामारोह में विमोचित

 

बिलासपुर/अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रायगढ़ चक्रधर समारोह 2025 के सातवें दिन की गरिमामयी शुभारंभ राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने महाराजा चक्रधर सिंह के छायाचित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत आरंभ किया।इस अवसर पर साहित्यकार लिशा पटेल की कृति ‘ दिव्य धरोहर ‘ का विमोचन हुआ।  इस समारोह में सांस्कृतिक परंपराओं और साहित्यिक जगत का अद्भुत संगम देखने को मिला। राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह जी ने इस अवसर पर शिक्षिका एवं कवयित्री श्रीमती लिशा पटेल दिव्य द्वारा रचित ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन किया।

 इस अवसर पर सांसद महोदय ने कवयित्री लिशा पटेल को रेखांकित करते हुए कहा कि चक्रधर समारोह सदैव नृत्य,संगीत एवं साहित्य जगत को पल्लवित करता है। यह कृति पाठकों के हृदय में अवश्य स्थान बनाएगी।

श्रीमती लिशा पटेल ने बताया कि इस कृति में उन्होंने प्रकृति, संस्कृति ,जीवन की वेदना संवेदना आस्था और विश्वास सभी पहलुओं को छंदों में लिखकर समावेश किया है तथा पाठकों को ,प्रयोग किए गए सभी छंदों के विधान भी उन्होंने लिखा है ताकि हर कोई को समझने में आसानी हो । उन्होंने बताया कि उनकी रचनाएं हिंदी और छत्तीसगढ़ी दोनों भाषाओं में होती है तथा छंदबद्ध, छंदमुक्त कविताओं, गीत ,गजल,मुक्तक,नवगीत,लेख आलेख,बाल कविताएं आदि में संकलित हैं। बता दें कि श्रीमती पटेल साहित्य शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष अभिरुचि रखती हैं। उनकी रचनाओं को ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनकी रचनाएं 50 से भी अधिक पुस्तकों ,राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में छप चुकी ,हैं। वे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अनेकों बार सम्मानित हो चुकी हैं। उनके अनेकों कार्य सराहनीय किये गए है।

   ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक विमोचन के लिए कवयित्री लिशा पटेल जी को उपस्थित सभी कला प्रेमी, साहित्यकार ,शिक्षक गण, सामाजिक बंधुओं आदि द्वारा इस पुस्तक की प्रशंसा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वतंत्रता सेनानी कालीचरण तिवारी  की 40 वीं पुण्यतिथी पर सेनानियों ने दी श्रद्धांजलि,काली चरण राष्ट्रभक्त सेनानी- बाबा राव

Mon Sep 8 , 2025
  *25,26 अक्तूबर को राष्ट्रीय अधिवेशन* *बिलासपुर । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संगठन बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा माह के प्रथम रविवार को 10 मिनट सेनानियों के नाम कार्यक्रम के तहत आज 7 सितम्बर प्रथम रविवार प्रातः 10 बजे नगर के महान क्रांतिकारी राष्ट्र चेतना के ध्वज वाहक स्व पं कालीचरण […]

You May Like

Breaking News