लगातार रिमझिम बारिश से किसानों को मिली राहत , सुखी अरपा का जल स्तर बढ़ा

बिलासपुर ।  पिछले तीन दिनों से सुबह से दोपहर बाद तक हो रही बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है । अच्छी बारिश से किसान कृषि कार्य में जुड़ गए है।लगातार बारिश के बाद अरपा भैंसाझार बांध से पानी छोड़े जाने से सुखी अरपा नदी की प्यास बुझ गई है । नदी पाटों पाट बह रही है हालांकि सड़कों की हालत खराब होने लगी है। छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी बीच मौसम विभाग ने 12 घंटों में बिलासपुर समेत 7 जिलों के लिए बाढ़ की चेतावनी की जारी की है। जिसके अनुसार,कोरिया, एमसीबी, सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, जशपुर और बिलासपुर जिलों में बाढ़ की चेतावनी दी गई है। अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। वहीं 3 दिनों तक बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश होगी। 6 और 7 जुलाई को उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट किया जारी किया है। तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अगले 24 से 48 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश दर्ज किया गया है।प्रदेश में बारिश का दौर जारी है मौसम विभाग के अनुसार, रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है। रायपुर में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं वहीं रिमझिम बारिश का दौर भी जारी है। जबकि रायपुर और बिलासपुर में भारी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। मौसम में हुए परिवर्तन के कारण 2–3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश में लगातार वर्षा की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 27°C वहीं न्यूनतम तापमान 23°C बना हुआ है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देश में करीब 800 यात्री विमान जिनमें से 700 बिलासपुर एयरपोर्ट पर उतर ही नहीं सकते, बिलासपुर के एयरपोर्ट का रनवे विस्तार अत्यंत आवश्यक 

Sat Jul 5 , 2025
एयरबस और बोइंग जैसे यात्री विमान में किराया भी कम बिलासपुर ५ जुलाई हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग कम की प्रगति के बाद अब सबसे अधिक आवश्यक था रनवे विस्तार की बताई है। गौरतलब है कि बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट का रनवे 1500 मीटर […]

You May Like

Breaking News