

बिलासपुर । विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की अगले साल फिर आने का वादा लेकर पूरे भक्तिभाव के साथ बिदाई दी गई। अरपा नदी के तट पर हजारों की संख्या में बाल गोपाल,युवक युवतियां ,महिला और वरिष्ठ श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया ।


शहर के विभिन्न स्थानों में छोटे बड़े गणेश पंडालों में विराजित किए गए थे वहीं घरों में भी विघ्नहर्ता की मूर्तियां बिठाई गई थी। आज दोपहर बाद से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया था ।

ऑटो, ई रिक्शा, कारों, मालवाहक छोटा हाथी आदि वाहनों में गणेश प्रतिमाएं विराजमान थी और श्रद्धालु बाजे गाजे के साथ नाचते हुए और जयकारा लगाते हुए रिवर यू किनारे पहुंच पूजा पाठ के साथ नम आंखों में श्री गणेश जी को बिदाई देने का क्रम जारी था । कई लोग तो हाथों में ही प्रतिमा लेकर विसर्जन के लिए पहुंच रहे थे ।

शहर में दर्जनों स्थान में भगवान श्री गणेश की विशालकाय मूर्तियां पंडालों में स्थापित की गई थी जिसका विसर्जन करने देर रात तक तांता लगा रहा। डीजे के साथ ही बजे गाजे और आतिशबाजी करते हुए विसर्जन जुलूस शहर में निकलता रहा।
।


