विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश को दी जा रही बिदाई,अगले वर्ष फिर आने का वादा

बिलासपुर । विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की अगले साल फिर आने का वादा लेकर पूरे भक्तिभाव के साथ बिदाई दी गई। अरपा नदी के तट पर हजारों की संख्या में बाल गोपाल,युवक युवतियां ,महिला और वरिष्ठ श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया ।

f

शहर के विभिन्न स्थानों में छोटे बड़े गणेश पंडालों में विराजित किए गए थे वहीं घरों में भी विघ्नहर्ता की मूर्तियां बिठाई गई थी। आज दोपहर बाद से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया था ।

ऑटो, ई रिक्शा, कारों, मालवाहक छोटा हाथी आदि वाहनों में गणेश प्रतिमाएं विराजमान थी और श्रद्धालु बाजे गाजे के साथ नाचते हुए और जयकारा लगाते हुए रिवर यू किनारे पहुंच पूजा पाठ के साथ नम आंखों में श्री गणेश जी को बिदाई देने का क्रम जारी था । कई लोग तो हाथों में ही प्रतिमा लेकर विसर्जन के लिए पहुंच रहे थे ।

शहर में दर्जनों स्थान में भगवान श्री गणेश की विशालकाय मूर्तियां पंडालों में स्थापित की गई थी जिसका विसर्जन करने देर रात तक तांता लगा रहा। डीजे के साथ ही बजे गाजे और आतिशबाजी करते हुए विसर्जन जुलूस शहर में निकलता रहा।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बोरकर और मजूमदार कंपनी की रिपोर्ट का आज तक अता पता नहीं , राज्य सरकार ने इन दोनों कंपनी को 4 सी एयरपोर्ट फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने का ठेका दिया था

Sat Sep 6 , 2025
महज एक लाख रुपए का टेंडर में क्या सर्वे करेगी यह कंपनी बिलासपुर के किसी व्यक्ति या संस्थान से इसने संपर्क नहीं किया मुख्य सचिव ने हाई कोर्ट में 3 सप्ताह में इसकी रिपोर्ट आने का दावा किया था बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सवाल उठाते हुए कहा […]

You May Like

Breaking News