बजट मोतियाबिंद की तरह है लोगो को साफ दिखाई न दे धुंधला दिखे ना ज्ञान का पता है न गति का पता है – अटल श्रीवास्तव


विष्णुदेव साय सरकार के वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी के द्वारा पेश किये गये बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कोटा के कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा बजट मोतियाबिंद की तरह है जल्द को धुंधला दिखाई दे रहा है, वित्त मंत्री भी चाहते है कि जनता को साफ-साफ आकड़ो का पता न चले। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बजट में न तो ज्ञान पर फोकस है न गति दिखाई दे रही है आकड़ो का माया जाल पेश किया है वित्त मंत्री ।

बजट में ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के लिये कुछ भी नहीं है – दिलीप लहरिया
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा बजट से गांव गरीब और किसान गायब है कोई भी नयी योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए नहीं लायी गई है। गौठान, स्वसहायता समुह की महिलाये गौठान समितिया अपने आपको ठगा महसूस कर रही है। ग्रामीण रोजगार के लिये कोई उपाय नहीं किये गये है।

किसानो को लेकर कोई योजना सरकार बजट में नही ला पायी – प्रमोद नायक
विधानसभा में प्रस्तुत किये गये बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक ने कहा कि सिचाई खाद्य पर सब्सिडी सहित किसानो के लिये कोई भी योजना का खाका बजट में दिखाई नहीं दे रहा है दलहन तिलहन की एमएसपी पर खरीदी की गई घोषणा भी अधुरी दिखाई दी, खरीदी की कोई रूप रेखा जारी नहीं कि गई है किसानी में प्रयोग किये जाने वाले यंत्रों पर कोई छूट की घोषणा नहीं की गई। भूमिहीन कृषक मजदूरो के लिये की गई घोषणा भूपेश सरकार की नकल है। किसान ठका महसूस कर रहे है।

मजदूर यूवा बेरोजगार एवं कर्मचारी बजट में उपेक्षित है – अभयनारायण राय

विधानसभा में प्रस्तुत छत्तीसगढ़ सरकार की बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व उपाध्यक्ष अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण अभयनारायण राय ने कहा कि बजट में युवा महिलाये बेरोजगार कर्मचारी वर्ग अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहा है। डीएडधारी शिक्षको को उम्मीद थी की सरकार उनकी भर्ती को लेकर कोई घोषणा करेगी लेकिन निराश हुये। युवाओ को बड़ी संख्या में भर्ती की घोषणा की उम्मीद थी उनको भी निराशा हाथ लगी। पेट्रोल के दामों में एक रूपये की कमी उट के मुह में जीरा के समान है, बजट से कर्मचारी वर्ग भी निराश है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आम जनता और कर्मचारियों के लिए राहत का बजट : चंद्र प्रकाश सूर्या

Mon Mar 3 , 2025
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार का बजट को भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सूर्या ने आम जनता और सरकारी कर्मचारियों के लिए कई राहत भरी घोषणाओं का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट राज्य के विकास और जनकल्याण की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित होगा सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई […]

You May Like

Breaking News