जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा,राजेश सूर्यवंशी अध्यक्ष और ललिता कश्यप उपाध्यक्ष निर्वाचित,कांग्रेस ने दी कड़ी टक्कर

बिलासपुर।जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु शिवकुमार बनर्जी अपर कलेक्टर बिलासपुर को पीठासीन अधिकारी एवं मुकेश देवांगन तहसीलदार बिलासपुर तथा राहुल शर्मा नायब तहसीलदार बिलासपुर को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। सर्वप्रथम पीठासीन अधिकारी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन की समय-सारणी की घोषणा की गई निर्धारित समय तक दो अभ्यर्थी भाजपा समर्थित राजेश सूर्यवंशी एवं कांग्रेस समर्थित श्रीमती सतकली बावरे द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया। नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये जाने पर मतदान की कार्रवाई प्रारंभ की गई जिसमें राजेश सूर्यवंशी को कुल 09 मत एवं श्रीमती सतकली बावरे को कुल 08 मत प्राप्त हुए इस प्रकार राजेश सूर्यवंशी सर्वाधिक मत प्राप्त होने के कारण जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये। घोषणा के पश्चात् पीठासीन अधिकारी द्वारा राजेश सूर्यवंशी को निर्वाचन प्रमाण-पत्र जारी किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन पश्चात् पीठासीन अधिकारी द्वारा जिला पंचायत बिलासपुर के उपाध्यक्ष की निर्वाचन हेतु समय-सारणी जारी किया गया। निर्धारित समय में केवल दो अभ्यर्थी भाजपा समर्थित श्रीमती ललीता संतोष कश्यप एवं कांग्रेस समर्थित श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया। नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये जाने पर मतदान की कार्रवाई प्रारंभ की गई जिसमें श्रीमती ललीता संतोष कश्यप को कुल 09 मत एवं श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास को कुल 07 मत प्राप्त हुए एवं 01 मत प्रतिक्षेपित किया गया। इस प्रकार श्रीमती ललीता संतोष कश्यप सर्वाधिक मत प्राप्त होने के कारण जिला पंचायत उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये। घोषणा के पश्चात पीठासीन अधिकारी द्वारा श्रीमती ललीता संतोष कश्यप को निर्वाचन प्रमाण-पत्र जारी किया

जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में कड़े मुकाबले के बीच घोषित तौर पर भाजपा ने दोनो पदों पर जीत दर्ज की है। वोटिंग के पहले जिला पंचायत परिसर में जमकर हंगामा हुआ और आनन फानन में पुलिस बुलानी पड़ी। हालांकि मामला शांत हो गया।

:

शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनाव संपन्न हुआ। जिला पंचायत परिसर में सुबह 10 बजे से गहमा गहमी शुरू हो गई थी। दोनो पार्टी के नेता अपने अपने पदाधिकारियों के साथ डेरा जमा चुके थे। सबसे पहले दोनों पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी राजेश सूर्यवंशी (भाजपा) और सतकली बावरे (कांग्रेस) ने अपने समर्थकों और प्रस्तावकों के साथ आकर परचा दाखिल किया। इसके बाद सभी सदस्यों को टूटफूट के डर से सुरक्षित स्थान पर ठहरा दिया गया था। इसी बीच जिला पंचायत परिसर में जमकर बवाल मच गया।भाजपा के नेता जिला पंचायत के अलग अलग कक्ष में छुपकर बैठे थे। जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर पार्टी समर्थित सदस्यों के साथ पिछले दरवाजे से अंदर घुस गए जबकि प्रशासन ने सदस्यों को वोट देने के लिए दूसरा प्रवेश द्वार निर्धारित किया था और वहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था जो सिवाय सदस्यों के किसी और को अंदर जाने नहीं दे रहे थे । जिला भाजपा अध्यक्ष और अन्य भाजपाइयों के अन्य रास्ते से अंदर जाने की भनक कांग्रेस नेताओं को लग गई। इसी बात को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ,त्रिलोक श्रीवास समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने बवाल खड़ा कर दिया। अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत की बिल्डिंग में घुस गए। जब विवाद बढ़ा तो भाजपा के पदाधिकारी सदस्यों को लेकर बाहर निकलने लगे। वहां पर भी जिला। भाजपा अध्यक्ष और जिला कांग्रेस अध्यक्ष के बीच जमकर तकरार हुई। आखिरकार जिला भाजपा अध्यक्ष और भाजपा समर्थित सदस्यों के बाहर निकलने के बाद मामला शांत हुआ। बाहर में कांग्रेस नेताओं के बीच जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सिंह और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान बैठे रहे इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष को कांग्रेस के नेता समझाइश देते रहे ।इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग और मतगणना हुई। जिसमें राजेश सूर्यवंशी को 9 वोट मिले जबकि सतकली बावरे को 8 वोट मिले। इस तरह राजेश सूर्यवंशी 1 वोट ज्यादा पाकर अध्यक्ष बन गए। इसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हुई जिसमें भाजपा प्रत्याशी ललिता संतोष कश्यप को 9 वोट और स्मृति त्रिलोक श्रीवास को 7 वोट मिले। एक वोट निरस्त हो गया। इस तरह उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा ने मात्र एक वोट से जीत हासिल की है। जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस ने प्रत्याशी खड़ा करके इतना तो संदेश जरूर दे दिया कि भाजपा पूरे प्रदेश में भले ही निरीरोध चुनाव जीतने का डंका पीटे लेकिन बिलासपुर में कांग्रेस ने भाजपा को निर्विरोध जीतने से न केवल रोका बल्कि अपने सभी सदस्यों को प्रलोभन आदि से भी दूर रखा बिलासपुर जिले में हुए जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल नहीं कर पाई और 17 में से 9 सीटों पर ही (बहुमत लायक)जीत दर्ज कर पाई जबकि कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत दर्ज कर सशक्त विपक्ष के रूप में 5 साल कार्य करने का संकल्प दोहराया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष परिणाम घोषणा के तुरंत बाद जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू,बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंक से हiरे पर नैतिकता से हम जीते- स्मृति त्रिलोक श्रीवास

Sat Mar 8 , 2025
(बहुमत न होने के पश्चात भी पूरे दम से लड़ा चुनाव, यह पहली जीत) बिलासपुर।जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव संपन्न होने पश्चात उपाध्यक्ष की प्रत्याशी रही श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास् ने कहा कि अंक से कांग्रेस पार्टी भली जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में पीछे रह गई, परंतु […]

You May Like

Breaking News