
बिलासपुर-वन्दे मातरम् मित्र मंडल के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं माई होम इंडिया के संस्थापक सुनील देवधर ने कहा कि जहां भी हिंदू घटा है वह हिस्सा भारत से कटा है जहां भी डेमोग्राफी चेंज हो रही है वहां से भारत से अलग होने की आवाज उठती है इसके लिए हिंदुओं को कम से कम तीन बच्चे पैदा करना चाहिए विश्व के कुछ पैसे वाले जॉर्ज सोरस जैसे लोग भारत को अस्थिर करने में लगे हैं वाम पंथी, इस्लामिक संस्थाएं, ईसाई मिशनरी की कुदृष्टि भारत की ओर है ।
नगर के प्रबुद्ध जनों,सामाजिक संस्थाओं,उद्योगपति,चिकित्सक,व्यवसाई, धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों से खचाखच भरे लखीराम अग्रवाल सभा गृह में ढाई घंटे लंबे संबोधन में सुनील देवधर ने भारत के पौराणिक इतिहास,स्वतंत्रता आंदोलन,मुगलों द्वारा किए गए अत्याचार,अंग्रेजों के अत्याचार का ऐसा वृत्तांत प्रस्तुत किया कि लोग ढाई घंटे सुनने के बाद भी मंत्र मुग्ध होकर सुनते रहे उन्होंने भारत विभाजन की विभीषिका का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया,जातियों में बँटे ,हिन्दू समाज से आव्हान किया कि वन्दे मातरम् जैसी राष्ट्रवादी संस्थाओं से जुड़कर उन्हें मजबूत कीजिए।
हमारी बेटियाँ जेहादियों से किस प्रकार सुरक्षित रहें ? उन्हें शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार दीजिए, शस्त्र शिक्षा दीजिए,श्री देवघर ने कहा कि आज देश की बागडोर ऐसे चरित्रवान राष्ट्रवादी व्यक्ति के हाथों में है जिसे कोई खरीद नहीं सकता।
मुख्य अतिथि बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा कि वन्दे मातरम् मित्र मंडल ने अपने कार्य की शुरुआत दलितों के साथ भोजन कर सफाई मित्रों के यहां मंदिर निर्माण कर, बिलासपुर के ऐसे मंदिरों में जहां दो चार लोग ही जाते थे प्रति मंगलवार 49 मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कराया जहां सैकड़ों लोग सपरिवार जाने लगे हैं।
उन्होंने सभी लोगों से अपील की वन्दे मातरम् की ऐसी समाज कल्याण की गतिविधियों में सहयोग करें।
प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र जैन ने बताया कि 2 मई 2021 की रात में पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम आने के बाद वहां जो हिंसा हुई बहिन बेटियों के साथ अत्याचार हुए कश्मीर की पुनरावृत्ति हुई उन घटनाओं से व्यथित होकर वन्दे मातरम् मित्र मंडल का चार मित्रों के साथ मिलकर निर्माण किया जिसकी सदस्य संख्या आज पांच हजार के ऊपर हैं बिलासपुर सहित रायपुर में हजारों कार्यकर्ता जन जागरण का कार्य कर रहे हैं।
मंच पर विशिष्ट अतिथि क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघ चालक राजकुमार सचदेव,महापौर पूजा विधानी, बृजेन्द्र शुक्ला एवं महेन्द्र जैन थे।
प्रफुल्ल मिश्रा द्वारा शंख ध्वनि,अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन,सामूहिक हनुमान चालीसा,आराधना त्रिपाठी द्वारा संघ गीत,अतिथियों का पौधे,शाल श्रीफल,धनुर्धारी भगवान राम स्मृति चिन्ह के रूप में महेन्द्र जैन, एस एन तिवारी,जय सिंह चंदेल राजीव रिछारिया एस के जैन,जय प्रकाश लाल,गुरदीप टुटेजा ने देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
अनन्य शर्मा द्वारा सभी अतिथियों को छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ पालेश्वर शर्मा कृत “मॉं महामाया दिव्य ज्योति धाम रतनपुर” भेंट की।
आभार जय प्रकाश लाल राष्ट्र गीत राम कृष्ण साहू ने शपथ प्रफुल्ल मिश्रा ने,एवं कार्यक्रम का सफल संचालन पृथ्वी सहगल ने किया।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Mon Aug 18 , 2025
रायपुर, 18 अगस्त 2025।छत्तीसगढ़ में बढ़ते सीमेंट की कीमतों को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री जसबीर सिंग चावला ने बीजेपी सरकार पर जमकर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि मानसून में डिमांड नहीं है फिर भी सीमेंट के हर बोरी पपर 25 से 30 रुपए बढ़ा दिए […]