कांग्रेस विधायक की बहन को एसीबी ने 12 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा ,बोदरी नपा की सीएमओ  भारती साहू उसके साथ सहायक भी गिरफ्तार

नक्शा पास कराने के एवज में मांगे थे पैसे, प्राइवेट असिस्टेंट के जरिए रिश्वत की वसूली करते पकड़ी गई

बिलासपुर । एसीबी की टीम ने बुधवार को नगर पालिका बोदरी में पदस्थ सीएमओ भारती साहू और क्लर्क सिहोरे को 12000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि सीएमओ भारती साहू कसडोल विधानसभा क्षेत्र के  विधायक संदीप साहू की बहन है ।

सीएमओ भारती साहू  अपने क्लर्क के जरिए रिश्वत ले रही थी। नक्शा पास कराने के लिए उसने पीड़ित से पैसों की डिमांड की थी, जिस पर ए सीबी ने ट्रैप कर गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक सरकंडा  नूतन चौक निवासी वेदराम निर्मलकर ने एसीबी को शिकायत में बताया कि, बोदरी में उसकी जमीन है, जिस पर वह मकान बनाना चाहता है। उसने नगर पालिका कार्यालय बोदरी में नक्शा पास करने के एवज में 20000 रुपए के डिमांड ड्राफ्ट के साथ 47257 रुपए का अन्य फीस पटाने के लिए उसे कार्यालय के बाबू सुरेश सिहोरे ने कहा है। अलग से रिश्वत के तौर 15000 रुपए की मांग उसने की है ।

नगर पालिका बोदरी में पदस्थ सीएमओ भारती साहू के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्षद, स्थानीय लोग उनकी अवैध वसूली और मनमाने काम से परेशान थे। बताया जा रहा है कि वो हर काम के लिए पैसों की डिमांड करती थी। ( नीचे देखें सीएमओ भारती साहू के खिलाफ अखबारों में छपी खबरें)

बताया जा रहा है कि सीएमओ भारती साहू ने हर काम के लिए रेट तय कर दिया था। वो बिना पैसे के नक्शा पास भी नहीं करती थी। नक्शा पास कराने के लिए उसने स्थानीय व्यक्ति से पैसे की मांग की, वो पैसे नहीं देना चाहता था। लिहाजा, मामले की शिकायत एसीबी से कर दी।

12 हजार में किया था सौदा,, असिस्टेंट के जरिए ली रिश्वत मगर पकड़ी गई

एसीबी ने प्रार्थी की  शिकायत को गंभीरता से लिया, जिसके बाद उसका परीक्षण कराने के लिए युवक से सौदा कराया। युवक ने बातचीत करने के बाद 12000 रुपए में सौदा तय किया। जिसके बाद एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक टीम तैयार थी।

सीएमओ ने पीड़ित व्यक्ति को अपने ऑफिस बुलाया। वो पैसे लेकर पहुंचा, तब उन्होंने अपने प्राइवेट असिस्टेंट सुरेश सिहोरे को पैसे देने कहा। इसी बीच एसीबी की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद सीएमओ भारती साहू और सुरेश सिहोरे को पकड़ लिया।

यह भी उल्लेखनीय है कि भारती साहू लैब टेक्नीशियन है लेकिन उन्हें नगर पंचायत में सीएमओ पद पर पदस्थ किया गया उसके बाद बोदरी नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्ज़ा मिलने के बाद वो नगर पालिका की सीएमओ हो गई थी।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*संत गुरु घासीदास बाबा जी— सतनाम पंथ के नक्षत्र--*

Wed Dec 17 , 2025
(18 दिसम्बर के लिए विशेष लेख) भारतीय संत परंपरा के तत्वावधान में हमारे संतों ने बाहरी आडम्बरों , जाति- पाँति धार्मिक कट्टरता को शिथिल करते हुए समाज में प्रेम और सामजिक सद्भाव जैसी महत्वपूर्ण बातों पर जोर दिया | ऐसी ही संत परम्परा में कबीर, नानक, मीरा बाई, नामदेव, रविदास, […]

You May Like

Breaking News