
*”प्रदेश अध्यक्ष ने ज़िला अध्यक्ष डॉ शकुंतला जितपुरे को दी नियुक्ति”*
“*माँ के नाम लगाया नीम का वृक्ष*”
*बिलासपुर । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संगठन नई दिल्ली द्वारा पूरे देश में एक साथ प्रतिमाह प्रथम रविवार को प्रातः 10 बजे मनाये जाने वाले सेनानियों का स्मरण आयोजन के तहत 6 जुलाई माह के प्रथम रविवार को प्रातः 10 बजे बिलासपुर जिले के सेनानी उत्तराधिकारियों ने अपने पुरखों को स्मरण कर श्रद्धांजलि दी माह जुलाई में जयंती वाले राष्ट्रीय जन चेतना के संवाहन सेनानी श्रद्धेय स्व स्वराज प्रसाद त्रिवेदी सेनानी स्व. कुंज बिहारी चौबे एवं स्व. राम चरण साहू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये प्रदेश अध्यक्ष मुरली खंडेलवाल ने कहा कि भारत को बनाने वाले अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों की गाथा वर्तमान पीढ़ी को स्मरण कराने की ज़रूरत है ।

सरकार हर सम्भव मदद करने को तैय्यार है आप संगठित होकर एक साथ काम करें । उन्होंने संगठन निर्माण के तहत सेनानी स्व राम चरण साहू की बेटी डॉ शकुंतला जितपुरे को ज़िला अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपा ।
कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया प्रतिमाह प्रथम रविवार को प्रातः 10 बजे 10 मिनट स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम कार्यक्रम के तहत नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार के सदस्य अभा स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकारी परिवार समिति नई दिल्ली के महासचिव जितेंद्र रघुवंशी के निर्देशानुसार नगर के प्रतिष्ठित स्व स्वराज प्रसाद त्रिवेदी(105वीं जयंती)राष्ट्रीय पत्रकार,कवि,साहित्यकार सेनि उपसंचालक सूचना प्रसारण विभाग महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं कुंज बिहारी चौबे(120वीं जयंती)राष्ट्रीय ध्वजारोहण सत्याग्रही,कवि,साहित्यकार एवं भारत छोड़ो आंदोलन के सेनानी एवं महान विनोबा भावे सेनानी राम चरण साहू इन तीन महापुरुषों की जयंती, पर उनके त्याग बलिदान को स्मरण कर किया गया यह आयोजन स्थानीय अशोक नगर स्थित डॉ शकुंतला जितपुरे के निवास में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि उपस्थित सभी साथियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण,उत्तराधिकारी परिवार जनो को अन्य राज्यों में प्राप्त सुविधाओं के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के लिये चर्चा विचार विमर्श किया गया नगर विधायक अमर अग्रवाल के प्रयास से घोषणा पत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्मरण में सेवा सदन एवं पुराने बस स्टेंड से शिव टाकीज रोड में नव निर्मित गार्डन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन लेख एवं नाम पट्टिका लगाना सुनिश्चित करने की घोषणा का सभी उत्तराधिकारियों ने हर्ष ध्वनि से स्वागत किया।
उन्होंने बतलाया बैठक का यह क्रम प्रतिमाह सेनानियों के निवास में चलता रहेगा सभी साथियों ने एक स्वर से राष्ट्रनिर्माण एवं चरित्रनिर्माण,जन सेवा वृक्षारोपण,शिक्षा,स्वास्थ शिविर में अपनी भूमिका निभाने योजना बनाकर कार्य करने विस्तार से चर्चा की*
*सर्वप्रथम अतिथियों ने सेनानियों की फोटो में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया स्वागत उद्बोधन में नव नियुक्त ज़िला अध्यक्ष डॉ शकुंतला जितपुरे ने सबके सहयोग से कार्य करने का संकल्प लिया ।
बैठक में नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व राम चरण साहू की पत्नी वीरांगना श्रीमती राम बाई साहू(90वर्ष)प्रदेश अध्यक्ष मुरली खंडेलवाल जी का श्रीफल साल से स्वागत किया गया उक्त अवसर पर सेनानी परिवार से सर्वश्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,डॉ शकुंतला जितपुरे,डॉ रश्मि जितपुरे,डॉ उषा किरण बाजपेयी,डॉ रश्मि बाजपेयी,श्रीमती प्रतिमा शुक्ला,डॉ शिवनाथ श्रीवास,रमेश श्रीवास,डॉ आभा चौबे,सतीश तिवारी,आभांसी तिवारी,तनीषा तिवारी,शिव कुमारी यादव,उर्मिला श्रीवास,राम नारायण पटेल,हेमश्री चौधरी,काव्या चौधरी सहित काफ़ी संखिया में सेनानी परिवार उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन चन्द्र प्रकाश बाजपेयी एवं आभार डॉ रश्मि जितपुरे ने व्यक्त किया । अंत में सभी उत्तराधिकारियों ने माँ के नाम एक नीम का वृक्ष लगा कर बृहद स्तर वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया छ्त्तीसगढिया जल पान उपरांत सभा विसर्जित हुई अब अगली बैठक 4 अगस्त को सेनानी परिवार के सदस्य बाबा ई रमेंद्रराव के निवास स्थान में होगी*
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Mon Jul 7 , 2025
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । बीते दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने पूरे जिले सहित आसपास के इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी मानी जाने वाली अरपा नदी इस समय अपने पूरे उफान पर है। पेंड्रा से लेकर बिलासपुर तक अरपा नदी पाटों-पाट […]