लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी पहुंचे ,आंदोलन को दिया समर्थन

बिलासपुर। लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन को आज कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने समर्थन दिया। धरने पर बैठी महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों को उजाड़ कर व्यावसायिक कांप्लेक्स बनाने की तैयारी कर रही है यह गरीबों की नहीं पूंजी पत्तियों की सरकार है। विधायक अटल ने कहा है कि बेलतरा क्षेत्र के विधायक कुंभकर्णी की नींद सो रहे हैं। उन्हें यहां की जनता की परेशानी से कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि आज से 40 साल पहले कांग्रेस शासन काल में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने लिंगियाडीह के लोगों को पट्टा दिया था। यहां गरीब रोजी मजदूरी करने वाले परिवार यहां मकान बनाकर रह रहे थे। अब सौन्दर्यकरण, व्यवसायिक काम्प्लेक्स बनाने के नाम पर एक तरफ गरीबों का मकान थोड़ा जा रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा की डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री आवास देने की बात कह रही है । विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा है कि यहां के लोगों को सौंदर्यकरण नहीं चाहिए यहां की जनता अपना घर बचाने के लिए सड़कों पर बैठी है।

सौंदर्यीकरण नहीं गरीबों को छत मिलना चाहिए। उन्होंने कहा है कि अब हमें अपने मकान बचाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़नी होगी। यहां के लोगों के साथ कांग्रेस खड़ी है। विधायक ने इमली पारा में पुराने दुकानदारों को हटाने का भी जिक्र किया और कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों को हटाकर बड़े उद्योगपति पूंजीपति,व्यापारियों को लाभ देने चाह रही है यह पूंजी पत्तियों की सरकार है। आज के धरना आंदोलन में प्रमुख रूप से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद नायक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष दीक्षित, दिलीप पाटिल, एवं लिंगियाडीह में नागरिक काफी संख्या में मौजूद थे। दुर्गा नगरके कई परिवारों को मकान खाली करने की नोटिस भी प्रशासन के द्वारा दी जा रही है। जिससे यहां के लोगों मेंआक्रोश है। और यहां के परिवार चार दिनों से सांकेतिक आंदोलन में बैठे हैं ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षक-शोधार्थियों का आंदोलन सातवें दिन भी जारी : फिर भी प्रशासन मौन....

Thu Nov 27 , 2025
नई दिल्ली । (,डॉ अनिल कुमार मीणा सचिव, इंडियन नेशनल टीचर कांग्रेस दिल्ली) दिल्ली विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों और शोधार्थियों का आंदोलन बुधवार को भी लगातार सातवें दिन जारी रहा। विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर स्थिति कला संकाय के गेट नंबर-4 पर अतिथि शिक्षकों और शोधार्थियों का यह धरना शांतिपूर्ण तरीके […]

You May Like

Breaking News