शहर में चल रहे फन फेयर डिजनीलैंड मेला में जलपरी फिश टनल और रोबोटिक एनिमल शो जानदार और शानदार ,बच्चों को अवश्य दिखाएं

बिलासपुर। शहर के साइंस कालेज मैदान सरकंडा में शुरू फन फेयर डिजनीलैंड मेला का २१ जून रविवार को अंतिम प्रदर्शन रहेगा।

फन फेयर के संचालक सलीम भाई ने बताया कि सरकार हर कोई को रोजगार नहीं दे सकती । देश में बेरोजगारी बढ़ी है । हमने फन फेयर शुरु कर 5 सौ से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया है। पांच से छह माह हम परिवार से दूर रहकर देशभर में फन फेयर के द्वारा लोगों का मनोरंजन कर रहे है । फन फेयर का सेटअप एक शहर से दूसरे शहर लेजाने में 15 लाख रुपए से ज्यादा खर्च होते हैं ऐसे में मात्र एक सौ रुपए की टिकट बहुत कम है । लोग परिवार सहित हमारे फन फेयर में आकर लुत्फ उठा रहे है । बिलासपुर शहर में हमे अच्छा प्रतिसाद मिला है।

उन्होंने बताया कि दुबई सहित कई देशों में जाकर उन्होंने मनोरंजन का कई प्रोगाम देखा ।सोचा भारत में ऐसा क्यों नहीं हो सकता ?इसी के तहत उन्होंने इस फन फेयर की शुरुआत की । इसके पीछे एक और बड़ी बात यह है कि बच्चों को मोबाइल की लत से दूर करने फन फेयर में बच्चों के मनपसंद रोबोट एनिमल शो का प्रदर्शन रखे है जो बच्चों को बहुत पसंद आ रहा है ।

उन्होंने बताया कि जलपरी फिश टनल में विभिन्न प्रकार के 5०००० मछलियो जो लोग बार-बार देखने आ रहे हैं । जलपरी के रूप में रूस और फिलीपींस की लड़कियां आकर्षक प्रदर्शन करती है जो पानी के अंदर साढ़े पांच घंटे रहकर बिल्कुल जल परियों की तरह करतब दिखाती हैं ।फनफेयर सचालक सलीम भाई ने बताया कि शहर की जनता को जलपरी की टिकट खरीदने पर रोबोटीक ऐनिमल शो फ्री कर दिया है। , 5 वर्ष तक के बच्चो को फनफेयर में एंट्री फ्री कर दिया गया हैं। भारत के कोने कोने से विभिन्न वस्तुओं के विविध स्टाल्स एवम मनोरजन के लिए आगरा झूला, दोड्डा- कला, प्रिराबी, भूतबगला, बच्चो के झूले के साथ स्वादिस्ट खानपान की भरपूर व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 12 जून को अपंग , अनाथ, मतिमंद बच्चो को निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लेखिका शकुंतला तरार की हल्बी में 101 लेजा गीत पुस्तक का विमोचन

Sun Jun 8 , 2025
  रायपुर, 08 जून 2025/ साहित्य अकादमी नई दिल्ली और साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ संस्कृति परिषद रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज नवीन विश्राम भवन (सिविल लाईंस) रायपुर के कन्वेंशन हॉल में आयोजित अखिल भारतीय आदिवासी लेखक सम्मिलन में लेखिका शकुंतला तरार की हल्बी में 101 लेजा गीत चो गीत की […]

You May Like

Breaking News