
बिलासपुर। शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री विनय अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि शहर की जनता भाजपा के सवा साल के कार्य से बेहद निराश है और इस बार नगर निगम में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ वापस लौट रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर नगर निगम के कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक सम्मान जनक वोटो की बढ़त के साथ महापौर का चुनाव जीत रहे है तथा 35 से भी अधिक कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी जीत कर आ रहे है । शहरवासियों को भाजपा ने काफी निराश किया है अब और गलती मतदाता नहीं करने वाले है ।शहर में माहौल पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में है ।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Wed Feb 12 , 2025
बिलासपुर। अगले 48 घंटे के बाद किसकी बनेगी शहर सरकार और किस पार्टी का महापौर होगा,रुझान आ जाएगा । बड़ा प्रश्न यह कि क्या महापौर का पद और पार्षदों का बहुमत एक ही पार्टी को मिल पाएगा ? यदि कोई चमत्कार हुआ तो ऐसा संभव नहीं हो पाएगा । महापौर […]