
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के मार्गदर्शन में बच्चों का हो रहा चहुमुखी विकास-
140 स्कूली व कॉलेज छात्रों ने निबंध व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लिया उत्साहपूर्वक भाग*
*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा ने उत्कृष्ट प्रतिभागियों को किया सम्मानित*

बिलासपुर । पुलिस द्वारा संचालित चेतना अभियान के अंतर्गत “ *आओ सँवारे कल अपना* ” कार्यक्रम का सफल आयोजन ग्राम महमंद में विगत एक माह से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों व युवाओं को नशा और मोबाइल की लत से बाहर निकालकर उन्हें खेल व रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना है।
इस सामाजिक मुहिम में *जीवधरणी फाउंडेशन* ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए सामान्य ज्ञान एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें महाविद्यालय और विद्यालय के कुल 140 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
*श्रीमती अर्चना झा* ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, _“खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि एक स्वस्थ जीवनशैली व उज्जवल भविष्य की ओर मार्गदर्शन करने का सशक्त साधन है। प्रत्येक बच्चे में असीम संभावनाएं हैं, बस उन्हें सही दिशा की आवश्यकता है।”_
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच श्रीमती पूजा निर्मलकर, श्री विक्की निर्मलकर, श्री अभय नारायण राय, श्री तिलक साहू, श्री विकास चंद्र वर्मा, श्रीमती आकांक्षा जनोकर, श्री राजा कौशिक सहित खेल प्रशिक्षकों की पूरी टीम एवं ग्राम पंचायत के सदस्यगण उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।
यह संपूर्ण आयोजन बिलासपुर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के मार्गदर्शन में चल रहे बहु-प्रतिष्ठित चेतना अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन और बच्चों में आत्मनिर्भरता व आत्मविश्वास का विकास करना है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Sun May 18 , 2025
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने साहब की मर्जी की मुनादी कर दी है। उन्होंने देश और दुनिया को यह बता दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर के मामले में भारत पाकिस्तान की “पोल” खोलेगा। वह घर घर (देश देश) जाकर यह बताएगा कि असलियत क्या है।इस काम के लिए देश […]