नई दिल्ली में ‘वीर रंग’ प्रदर्शनी में शामिल हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू नई दिल्ली में आयोजित ‘वीर रंग’ प्रदर्शनी में शामिल हुए। इस अवसर पर रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह  ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और रांची के बच्चों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषय पर बनाई गई चित्रकृतियों की सराहना की।

रक्षा मंत्री ने कहा कि ये चित्र भारतीय सशस्त्र सेनाओं की वीरता, साहस और राष्ट्रभक्ति को प्रभावी रूप से दर्शाते हैं तथा यह प्रदर्शनी वीर जवानों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि बच्चों की ये रचनाएँ भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को भावनात्मक रूप से प्रस्तुत करती हैं और यह हमारे जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि है।

इस प्रदर्शनी के आयोजक रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ रहे। कार्यक्रम में युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

*केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू की केन्द्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री से सौजन्य भेंट*

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने नई दिल्ली में केन्द्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री श्री एच. डी. कुमारस्वामी से सौजन्य भेंट की। इस दौरान भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजयुमो नेता रौशन सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, युवाओं में उत्साह*

Thu Dec 18 , 2025
= भाजयुमो में संगठनात्मक सक्रियता का मिला राजनीतिक सम्मान* बिलासपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने संगठन को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बिलासपुर के युवा नेता रौशन सिंह को भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया है। संगठन में लगातार सक्रियता, निष्ठा और […]

You May Like

Breaking News